चीन के दक्षिण-पश्चिम प्रांत में कई शहरों में भारी बारिश के चलते आए भूस्खलन के चलते एक अस्थायी अस्पताल की इमारत तबाह होने के बाद 32 लोग लापता हैं जबकि बाढ़ से इमारतें तबाह हुई हैं और संचार नेटवर्क भंग हुए हैं.
भारी बारिश के चलते वेनचुआन इलाके में अनेक कस्बों में भूस्खलन हुए. इसी इलाके में 12 मई 2008 में आए भूकंप में 70 हजार लोगों की मौत हो गई थी.
इससे पहले मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सिचुआन प्रांत के यिंगशू शहर में बाढ के कारण अस्थायी तौर पर निर्मित एक अस्पताल की इमारत तबाह हो गई और इस तबाही के बाद 32 लोग अब भी लापता हैं.
गौरतलब है कि 12 मई 2008 को सिचुआन प्रांत में रिक्टर पैमाने पर आई 8 तीव्रता वाले भूकंप के कारण 70 हजार लोग मारे गए थे.
देश में भारी बारिश के कारण कई शहरों में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. येनशियांग शहर में मिनजियांग नदी के एक भाग में भूस्खलन के कारण एक झील का निर्माण हो गया है.
वहीं शेंगदू और वेनशुआन प्रांत को जोड़ने वाले एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 213 के 200 मीटर का एक भाग चार मीटर तक जल में डूब गया है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार येनशियांग से लगभग 500 निवासियों को बाढ़ के कहर से निकाल लिया गया है.
चीन में भारी बारिश के कारण हाल फिलहाल के बाढ़ में अबतक कुल 33 लोगों की मौत हो चुकी है और 32 लोग लापता हैं. बाढ़ में कुल 3,012 लोग अभी भी फंसे हुए हैं और लगभग 11 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.