श्रीलंका मिनी स्कर्ट के बारे में मिली शिकायतों के बाद इस परिधान पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रहा है. सरकार ने देश में सावर्जनिक स्थानों के लिये ड्रेस कोड तैयार करने को लेकर एक समिति का गठन किया है.
अधिकारियों ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय मिनी स्कर्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर विचार कर रहा है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय ने याचिकाओं को अध्ययन के लिये एक समिति के पास भेजा है. वह सार्वजनिक स्थानों के लिये एक ड्रेस कोड भी तैयार करेगा.
मंत्रालय के सचिव निमल रबसिंघे ने बताया कि महिलाओं के बहुत छोटे परिधान के बारे में कोई सख्त रुख अख्तियार नहीं किया गया है, लेकिन लकबीमा न्यूज नाम के अखबार ने दावा किया है कि सरकार मिनी स्कर्ट पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है.
अखबार ने मंत्री टी. बी. एकानायके के हवाले से बताया है, ‘‘धार्मिक एवं सांस्कृतिक हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले कई लोगों और संगठनों ने हमें पत्र लिखकर शिकायत की है कि छोटे परिधान हमारी संस्कृति को नष्ट कर सकते हैं.’’{mospagebreak}
गौरतलब है कि श्रीलंका में पहले ही उन विज्ञापन तख्तियों को हटाने का आदेश जारी किया जा चुका है, जिनमें महिलाओं को अपने क्लीविज और जंघा का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया था. श्रीलंका ने इंटरनेट सेवा प्रदान करने वालों को आदेश देकर 200 से अधिक अश्लील वेबसाइटों को अवरुद्ध करने को कहा है.