scorecardresearch
 

उड़ीसा में पुलिया के नीचे से बारूदी सुरंग बरामद

राउरकेला से 120 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 215 के निकट कमरपोश में एक पुलिया के नीचे से बारूदी सुरंग बरामद हुई है. आशंका है कि माओवादियों ने इसे यहां लगा रखा था.

Advertisement
X

राउरकेला से 120 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 215 के निकट कमरपोश में एक पुलिया के नीचे से बारूदी सुरंग बरामद हुई है. आशंका है कि माओवादियों ने इसे यहां लगा रखा था.

Advertisement

बोनई उपसंभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन सेठी ने बताया कि दस किलोग्राम की इस बारूदी सुरंग को शनिवार देर शाम सुरक्षाकर्मियों ने गश्त के दौरान बरामद किया, जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि बारूदी सुरंग की बरामदगी के चलते किसी दुर्घटना से बचने के लिए छह घंटे तक यातायात को नियंत्रित रखा गया. शनिवार को ही माओवादी प्रभावित मलकानगिरी जिले से सात बम बरामद किए गए थे. आशंका है कि प्रस्तावित बंद के पहले माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को लक्ष्य बना कर बारूदी सुरंग बिछाई थी.

Advertisement
Advertisement