राउरकेला से 120 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 215 के निकट कमरपोश में एक पुलिया के नीचे से बारूदी सुरंग बरामद हुई है. आशंका है कि माओवादियों ने इसे यहां लगा रखा था.
बोनई उपसंभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन सेठी ने बताया कि दस किलोग्राम की इस बारूदी सुरंग को शनिवार देर शाम सुरक्षाकर्मियों ने गश्त के दौरान बरामद किया, जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि बारूदी सुरंग की बरामदगी के चलते किसी दुर्घटना से बचने के लिए छह घंटे तक यातायात को नियंत्रित रखा गया. शनिवार को ही माओवादी प्रभावित मलकानगिरी जिले से सात बम बरामद किए गए थे. आशंका है कि प्रस्तावित बंद के पहले माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को लक्ष्य बना कर बारूदी सुरंग बिछाई थी.