scorecardresearch
 

पुरुषों के लिए खतरनाक है लैपटॉप का इस्‍तेमाल!

क्या आप अपने घुटनों पर लैपटॉप रखकर काम करते हैं? अगर ऐसा है तो सावधान हो जाइये.

Advertisement
X

क्या आप अपने घुटनों पर लैपटॉप रखकर काम करते हैं? अगर ऐसा है तो सावधान हो जाइये क्योंकि आप अपनी प्रजनन क्षमता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

Advertisement

न्यूयार्क विश्वविद्यालय के अनुसंधानियों ने 29 लोगों को अपनी गोद में रखकर लैपटॉप पर काम करने को कहा. इसके बाद उन्होंने उनके प्रजनन क्षेत्र के आसपास के तापमान में बदलाव का मापन किया और पाया कि उनके अंडकोष का तापमान खतरनाक स्तर तक अधिक था, जबकि उनके लैपटॉप के नीचे सुरक्षा आवरण भी लगा था.

प्रमुख लेखक प्रोफेसर येलिम शीकिन के मुताबिक करोड़ों लोग आज लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, खासतौर पर ऐसे लोग जो प्रजनन काल की आयु वाले हैं. डेली मेल ने शीकिन के हवाले से कहा है कि दस से 15 मिनट के भीतर अंडकोष का तापमान उस स्तर से अधिक पहुंच चुका था, जिसे हम सुरक्षित मानते हैं लेकिन वे इसका अहसास नहीं कर पाते.

ब्रिटेन में सात में एक दंपती गर्भधारण की समस्या से जूझ रहा है और इनमें से आधे मामलों के पीछे पुरूष का बंध्यापन जिम्मेदार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement