भारत की नजर में दाऊद इब्राहिम से ज्यादा बड़ा दुश्मन हाफिज सईद है. भारत ने पाकिस्तान को जो सूची सौंपी है, उसमें कुछ ऐसा ही ब्योरा दर्ज है.
भारत ने 28 मार्च को ही पाकिस्तान को मोस्ट वांटेड आतंकियों की एक सूची सौंपी थी. इस सूची में कुल 49 आरोपियों के नाम दर्ज हैं, जिनपर भारत पाकिस्तान से कार्रवाई चाहता है.
इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम दूसरे स्थान पर काबिज है, जबकि हाफिज सईद सबसे ऊपर है. गौरतलब है कि हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है. भारत का मानना है कि मुंबई हमलों के साजिशकर्ताओं में हाफिज सईद भी शामिल है.