राजधानी दिल्ली की बदनाम ब्लूलाइन बसों का सोमवार को आखिरी दिन है. मंगलवार से दिल्ली में सिर्फ डीटीसी की बसें ही नजर आएंगी.
सरकार ने कई फेजों में ब्लूलाइन बसों को विदा किया और अब आखिरी खेप सोमवार को सड़कों से हट जाएगी. ब्लूलाइन बस वालों ने इस मामले में कोर्ट से स्टे लेने की भी बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
सरकार की पूरी कोशिश है कि ब्लूलाइन बसें हटने पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट न चरमराए. इसके लिए अतिरिक्त बसें उतारने का दावा किया गया है.