scorecardresearch
 

दिल्ली में 'किलर' ब्लूलाइन बसों का आखिरी दिन

राजधानी दिल्ली की बदनाम ब्लूलाइन बसों का सोमवार को आखिरी दिन है. मंगलवार से दिल्ली में सिर्फ डीटीसी की बसें ही नजर आएंगी.

Advertisement
X

राजधानी दिल्ली की बदनाम ब्लूलाइन बसों का सोमवार को आखिरी दिन है. मंगलवार से दिल्ली में सिर्फ डीटीसी की बसें ही नजर आएंगी.

Advertisement

सरकार ने कई फेजों में ब्लूलाइन बसों को विदा किया और अब आखिरी खेप सोमवार को सड़कों से हट जाएगी. ब्लूलाइन बस वालों ने इस मामले में कोर्ट से स्टे लेने की भी बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.

सरकार की पूरी कोशिश है कि ब्लूलाइन बसें हटने पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट न चरमराए. इसके लिए अतिरिक्त बसें उतारने का दावा किया गया है.

Advertisement
Advertisement