सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने पुणे के पास स्थित ‘लवासा लेक सिटी’ परियोजना की निंदा की और कहा कि इससे शहर को होने वाली पेयजल की आपूर्ति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
अन्ना हजारे ने पुणे में एक रैली में कहा, ‘इस परियोजना की जरूरत क्या है? जिस वरासगांव बांध से पुणे को पानी की आपूर्ति होती है, उससे लवासा को पानी दिया जा रहा है.’
गौरतलब है कि लावासा परियोजना जमीन आवंटन और पर्यावरण के नियमों के कथित उल्लंघन के कारण विवादों से घिरी रही है.