बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जिन नेताओं पर आरोप लगेंगे तो कानून अपना काम करेगा.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
पटना में मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान नीतीश ने जदयू की सहयोगी पार्टी भाजपा के कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल जाने को लेकर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जिन पर भी आरोप लगेंगे तो उनके खिलाफ कानून अपना काम करेगा.
उन्होंने कहा कि इसके चलते किसी पार्टी का होने के नाते किसी यह अधिकार समाप्त नहीं हो जाता कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ न बोले.