मुंबई और अहमदाबाद को फिर से दहलाने की साजिश रच चुका है लश्कर-ए-तैयबा. आईबी ने आगाह किया है कि इस बार लश्कर-ए-तैयबा, हूजी और आईएम की मिली जुली साजिश का शिकार हो सकती है मुंबई. आईबी ने लोकल पुलिस को सतर्क कर दिया है. आईबी के मुताबिक तीनों संगठनों के 10 ग्रुप मुंबई में घुस चुके हैं.
आईबी ने इसे प्रोजेक्ट चौपाटी नाम दिया है. लश्कर-ए-तैयबा ने अप्रैल महीने में ही हूजी और आईएम के साथ मिलकर ये साजिश बांगलादेश में रची गई है. ये पहली बार है जब लश्कर-ए-तैयबा, हूजी और आईएम ने मिलकर भारत को दहलाने की साजिश रची है.
मुंबई और अहमदाबाद को दहलाने के लिए बड़ी संख्या में बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से लोगों को लाया गया है. तीनों ग्रुप से 70 कैडर को चुना गया है. इन लोगों को पाकिस्तान में आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग दी गई है. आईबी के मुताबिक 10 ग्रुप भारत में घुस चुके हैं.