scorecardresearch
 

भारत ने पाक में छिपे 50 ‘सर्वाधिक वांछित भगोड़ों’ की सूची जारी की

भारत ने पाकिस्तान में छिपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, मुम्बई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद तथा खूंखार आतंकवादी जकी उर रहमान लखवी सहित 50 ‘‘सर्वाधिक वांछित भगोड़ों’’ की सूची जारी की.

Advertisement
X
मोस्‍ट वांडेट की सूची
मोस्‍ट वांडेट की सूची

भारत ने पाकिस्तान में छिपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, मुम्बई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद तथा खूंखार आतंकवादी जकी उर रहमान लखवी सहित 50 ‘‘सर्वाधिक वांछित भगोड़ों’’ की सूची जारी की.

Advertisement

हाफिज सईद का नाम इस सूची में सबसे ऊपर है. वह मुम्बई हमलों सहित भारत में हुए अन्य आतंकी हमलों में शामिल रहा है. इस सूची में जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का भी नाम है, जो 2001 में संसद पर हुए हमले का प्रमुख आरोपी है.

सरकार ने 1999 में कंधार विमान अपहरण की घटना में बंधकों की रिहाई के बदले में अजहर को रिहा कर दिया था.

सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को छिपाने के आरोपों के चलते पाकिस्तान को विश्व बिरादरी के सामने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लादेन को इस्लामाबाद के नजदीक एबटाबाद में अमेरिका ने एकतरफा कार्रवाई में ढेर कर दिया था.

सूची में अलकायदा के लिए काम करने वाले आतंकवादी इलियास कश्मीरी का भी नाम है. वह भारत में विभिन्न आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोपी है. इसके अलावा दाउद के करीबी लोगों मेमन इब्राहिम उर्फ टाइगर मेमन, शेख शकील उर्फ छोटा शकील, मेमन अयूब अब्दुल रजाक, अनीस इब्राहिम कसकर, शेख अनवर, अहमद हाजी जमाल और मोहम्मद अहमद दोसा के नाम भी शामिल हैं. ये सभी 1993 में मुम्बई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में शामिल हैं.

Advertisement

हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन, जेकेएलएफ के संस्थापक अमानुल्ला खान, पंजाब के आतंकवादियों लखबीर सिंह, परमजीत सिंह पंजवार, रणजीत सिंह उर्फ नीता और वाधवा सिंह के नाम भी सर्वाधिक वांछितों के रूप में लिए गए हैं. मुम्बई आतंकी हमलों के आरोपी साजिद माजिद, मेजर इकबाल, मेजर समीर अली, सैयद अब्दुल रहमान उर्फ पाशा और अबू हमजा के नाम भी भारत द्वारा जारी की गई सर्वाधिक वांछित भगोड़ों की सूची में शामिल हैं.

दाउद गिरोह के महत्वपूर्ण सदस्यों जावेद पटेल, सलेम अब्दुल गनी गाजी, रियाज अबू बकर खत्री, मुनाफ अब्दुल माजिद हलारी, मोहम्मद तैनूर, खान बशीर अहमद एनुल हक खान, याकूब खान, मोहम्मद शफी मेमन, इरफान अहमद गुलजार, फिरोज अब्दुल राशिद खान, इशाक अता हुसैन उर्फ अली मूसा, सागिर साबिर अली शेख, आफताब बतकी के नाम भी इस सूची में दिए गए हैं.

वर्ष 2008 के बैंगलोर विस्फोटों के आरोपी राशिद अब्दुल्ला उर्फ अबू रहमान, लश्कर कमांडर चीमा आजम, 2006 के औरंगाबाद हथियार मामले में शामिल जबीउद्दीन जाबी, इंडियन एयरलाइंस की उड़ान संख्या आईसी 814 के अपहरण मामले में आरोपी इब्राहिम अतहर, अजहर यूसुफ, मिस्त्री जहूर इब्राहिम उर्फ भोला, सैयद शाहिद अख्तर शाकिर मोहम्मद उर्फ राम गोपाल वर्मा, अब्दुल रउफ के नाम भी सर्वाधिक वांछितों की सूची में शामिल हैं.

गुजरात के गृहमंत्री हरेन पांड्या की हत्या के प्रमुख आरोपी सूफियां मुफ्ती, मुम्बई के मुलुंड रेलवे स्टेशन पर 2003 में हुए विस्फोट के तीन आरोपियों नाचन अकमल, खान वाझुल कमर और चानेपरांबिल मोहम्मद बशीर के नाम भी इस सूची में दिए गए हैं. इनके अतिरिक्त आतंकी गतिविधियों के लिए भारतीय लड़कों को भर्ती करने वाले याकूब खान पठान तथा अंतरराष्ट्रीय अपराधों में शामिल आमिर खान के भी नाम भारत द्वारा जारी की गई सूची में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement