टीम अन्ना के अहम सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों के नेता घोटालों में लिप्त हैं.
केजरीवाल पर हमला करने वाला कांग्रेसी | LIVE TV
अरविंद केजरीवाल ने पार्टियों से अपील की है कि वे चुनाव में अच्छे उम्मीदवार उतारें. उन्होंने कहा कि लोकपाल बिल को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाए जाने की जरूरत है.
केजरीवाल पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण: किरण बेदी | फोटो
केजरीवाल ने अपील की कि लोकपाल बिल शीतकालीन सत्र में पारित किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर आगामी सत्र में बिल नहीं पास होता है, तो इस बारे में जनता से फिर से अपील की जाएगी.
केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा, बसपा और सपा को भी भ्रष्ट दल करार देते हुए कहा कि बसपा अध्यक्ष प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती और सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कथित भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिये भी जनलोकपाल विधेयक को पारित करना जरूरी है. उन्होंने हजारे के सहयोगियों राजगोपाल और राजेन्द्र सिंह के ‘टीम अन्ना’ से अलग होने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें वास्तविक घटनाक्रम की जानकारी नहीं है. इस मुद्दे पर बाद में चर्चा की जाएगी.
केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्ना ने जनलोकपाल विधेयक पारित कराने के लिये दबाव बनाने के वास्ते ही उसे वोट नहीं देने की अपील की है और इसके अन्य निहितार्थ नहीं निकाले जाने चाहिये.
‘मिशन यूपी’ पर निकले ‘टीम अन्ना’ के वरिष्ठ सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लखनऊ में उन पर हुए हमले को बड़ी साजिश करार देते हुए कहा कि इस वारदात के पीछे उन्हीं भ्रष्टाचारियों और राजनेताओं का हाथ है, जिन्होंने अन्ना हजारे और उनकी टीम को बदनाम करने की कोशिश की थी.
राज्य के अपने दौरे के दौरान बस्ती और अयोध्या पहुंचे केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में उन पर लखनऊ में एक युवक द्वारा चप्पल फेंके जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक बड़ी साजिश है. इसके पीछे उन्हीं भ्रष्टाचारी और राजनेताओं का हाथ है, जिन्होंने पहले हजारे को तानाशाह कहा और उनके सहयोगियों शांति भूषण और प्रशांत भूषण को सीडी प्रकरण में उलझाकर उनके चरित्र हनन का प्रयास किया. अब वे ही लोग ऐसी हरकतें कर परेशान करने पर आमादा हैं.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के उन्मूलन की लड़ाई अब निर्णायक दौर में है. हमें शांति और अहिंसा के दायरे में रहना है. हम हमले का जवाब हमले से नहीं देंगे.
गौरतलब है कि लखनऊ के झूलेलाल पार्क में मंगलवार शाम एक जनसभा को सम्बोधित करने जा रहे केजरीवाल पर जालौन के निवासी जितेन्द्र पाठक नामक व्यक्ति ने चप्पल फेंकी थी. उसने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के नाम पर देश की जनता को बरगलाने का आरोप लगाया था. पाठक कांग्रेस सेवादल को पूर्व कार्यकर्ता बताया जाता है. हालांकि, केजरीवाल ने बाद में उसे माफ कर दिया था.