कपड़ा कंपनी बेनेटन ने पोप बेनेडिक्ट 16 वें और मिस्र के एक प्रमुख इमाम को एक दूसरे के होठों पर चुंबन करते हुए दिखाने वाले एक विज्ञापन को विरोध के बाद वापस ले लिया. वेटिकन ने इसे ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए इसकी निंदा की थी.
बेनेटन ने कहा था कि यह ‘अनहेट’ (नफरत दूर करने वाला) अभियान मंगलवार को शुरु किया गया जिसका उद्देश्य सहिष्णुता और ‘वैश्विक प्रेम’ को बढ़ावा देना है.
अभियान के तहत फर्जी तस्वीरों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और वेनेजुएला के ह्यूगो शावेज तथा इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फलस्तीनी राष्ट्रपति मेहमूद अब्बास सहित आधा दर्जन राजनेताओं को एक दूसरे के होठों पर चुंबन करते हुए दिखाया गया है.
पोप से संबंधित विज्ञापन कंपनी की वेबसाइट पर दिन भर था लेकिन वेटिकन के विरोध के बाद इसे हटा दिया गया.
वेटिकन ने कहा है कि वह कपड़ा कंपनी बेनेटन के, पोप बेनेडिक्ट 16 वें और मिस्र के एक प्रमुख इमाम को एक दूसरे के होठों पर चुंबन लेते हुए दिखाने वाले विज्ञापन का प्रकाशन रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई करने जा रहा है.
वेटिकन के विदेश सचिव का यह बयान इतालवी कपड़ा कंपनी की इस घोषणा के बाद आया है कि चौतरफा आलोचना की वजह से वह इस विज्ञापन को वापस ले रही है.
विवादित विज्ञापन में बेनेडिक्ट को काहिरा स्थित अल अज़हर मस्जिद के इमाम अहमद अल तैयीब के होठों को चूमते हुए दिखाया गया है. ये पोस्टर दुनिया भर में बेनेटन के कपड़ा स्टोर्स में, अखबारों में, पत्रिकाओं में और इंटरनेट की वेबसाइटों पर नजर आए.
व्हाइट हाउस ने बेनेटन के नए विज्ञापन अभियान की निंदा की है.
इस अभियान में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को चीन और वेनेजुएला के नेताओं को चूमते हुए दिखाया गया है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एरिक शुल्ट्ज ने कहा, ‘व्हाइट हाउस की लंबे समय की नीति है कि वह राष्ट्रपति के नाम और उन्हें क्या पसंद है, इस बात को व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए उपयोग करने की अनुमति नहीं देता.'