scorecardresearch
 

अल-कायदा को खत्म करने के करीब है अमेरिका: पेनेटा

पूर्व अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद इस आतंकवादी संगठन की शक्ति में आई कमजोरी को देखते हुए अमेरिका के नए रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि अमेरिका अल-कायदा को रणनीतिक रूप से हराने में सक्षम है.

Advertisement
X

Advertisement

पूर्व अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद इस आतंकवादी संगठन की शक्ति में आई कमजोरी को देखते हुए अमेरिका के नए रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि अमेरिका अल-कायदा को रणनीतिक रूप से हराने में सक्षम है और संगठन पर अधिकतम दबाव बनाने के मकसद से वह पाकिस्तान और यमन स्थित अल-कायदा नेताओं पर भी शिकंजा कसेगा.

काबुल की यात्रा के दौरान पेनेटा ने संवाददाताओं से कहा ‘मैं पहले भी (जब सीआईए प्रमुख था) इससे सहमत था और इस समय (बतौर रक्षामंत्री) भी सहमत हूं कि हम रणनीतिक रूप से अल-कायदा को हराने में सक्षम हैं और मैं कोशिश कर रहा हूं कि इसपर ध्यान देने में सक्षम हो पाऊंगा. इसके लिए मैं निश्चित रूप से सीआईए के साथ भी काम कर रहा हूं.’

बतौर रक्षा मंत्री अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान पेनेटा ने कहा ‘मेरा लक्ष्य अल-कायदा को हराना है और ओसामा बिन लादेन की मौत के साथ ही हमने इस दिशा में महत्वपूर्ण शुरुआत की है. मैं इराक और अफगानिस्तान में पर्याप्त स्थायित्व लाना चाहता हूं ताकि अल-कायदा और इसके अन्य आतंकवादी सहयोगी इन क्षेत्रों में अपना सुरक्षित पनाहगार न बना सकें.’

Advertisement

ओसामा के खात्मे के बाद संगठन के अन्य प्रमुख नेताओं पर शिकंजा कसने की बात पर पेनेटा ने कहा ‘ओसामा के बाद हमने पाकिस्तान और यमन के कुछ अल-कायदा नेताओं की पहचान की है. अगर हम उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सफल रहते हैं तो मेरे हिसाब से हम किसी भी तरह का हमला करने की उनकी योजना पर पानी फेर सकते हैं और इसीलिए मुझे लगता है कि यह हमारी जद में है. क्या इसके लिए और काम करने की जरूरत होगी? निश्चित रूप से, लेकिन यह हमारी जद में है.’

उन्होंने कहा ‘आप जानते हैं, मैं उन नामों को नहीं बताउंगा जो हमारे पास हैं लेकिन हम इसके उपर बात कर रहे हैं. इस समय मैं इतना कह सकता हूं कि पाकिस्तान, यमन, सोमालिया और उत्तरी अफ्रीका के अन्य क्षेत्रों के तकरीबन दस से बीस नेता ऐसे हैं जिनपर यदि हम कार्रवाई करते हैं तो हम रणनीतिक रूप से अल-कायदा को हरा सकते हैं.’

पेनेटा ने कहा ‘मुझे लगता है कि इस समय हमें अल-कायदा पर जबर्दस्त दबाव बनाना चाहिए क्योंकि उसे पूरी तरह से अशक्त करके ही हम अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.’

Advertisement
Advertisement