2जी स्पेक्ट्रम मामले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप दोहराते हुए जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमणयम स्वामी ने कहा कि तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए. राजा को इस मामले में अपनी कथित भूमिका के चलते जेल जाना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि करोड़ों रुपये के इस कथित घोटाले में राजा के अलावा एक ‘रानी’ की भी भूमिका है.
‘भारत के विश्वशक्ति बनने में एक बाधा भ्रष्टाचार’ विषय पर एक गैर सरकारी संगठन के आयोजित कार्यक्रम में स्वामी ने कल रात यहां कहा, ‘स्पेक्ट्रम घोटाले में अपनी भूमिका के चलते राजा को जेल जाना होगा. उनका बाजा बजकर रहेगा.’ उन्होंने आरोप लगाया कि राजा के दूरसंचार मंत्री रहने के दौरान नियमों को ताक पर रखकर और सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाते हुए निजी कंपनियों को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटित किये गये और ऐसा करते वक्त राष्ट्रीय सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखा गया.
स्वामी ने कथित 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कांग्रेस और द्रमुक नेताओं पर रिश्वत की बंदरबांट का आरोप लगाया. इसके साथ ही, किसी का नाम लिये बगैर कहा कि ‘इस घोटाले में राजा के अलावा एक रानी भी शामिल है.’