scorecardresearch
 

लीबिया: नाटो के हमले में गद्दाफी के बेटे की मौत

लीबिया में तानाशाह कर्नल गद्दाफी को एक बड़ा झटका लगा है. नाटो की सेना के हमले में गद्दाफी का छोटा बेटा सैफ अल अरब गद्दाफी मारा गया है. इस हमले में कर्नल गद्दाफी के बेटे के साथ-साथ उनके तीन पोतों की भी मौत हो गई है.

Advertisement
X

लीबिया में तानाशाह कर्नल गद्दाफी को एक बड़ा झटका लगा है. नाटो की सेना के हमले में गद्दाफी का छोटा बेटा सैफ अल अरब गद्दाफी मारा गया है. इस हमले में कर्नल गद्दाफी के बेटे के साथ-साथ उनके तीन पोतों की भी मौत हो गई है. सरकारी एजेंसी ने इस खबर की पुष्टि की है.

Advertisement

बीती रात नाटो सेना ने गद्दाफी के घर पर जबर्दस्त हमला किया. बताया जाता है कि जब हमला हुआ, तो उस घर में कर्नल गद्दाफी और उनकी पत्नी भी मौजूद थे, लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए हैं.

इस हमले में मारा गया सैफ, जो तानाशाह गद्दाफी के छह बेटों में सबसे छोटा था. इधर, सैफ के मारे जाने की खबर मिलते ही गद्दाफी के विरोधियों ने खूब जश्न मनाया.

Advertisement
Advertisement