scorecardresearch
 

विद्रोहियों का गद्दाफी के गृहनगर पर कब्जे का दावा

अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर से लीबिया पर भीषण बमबारी के बीच विद्रोहियों ने मुअम्मर गद्दाफी के गृहनगर सिरते पर कब्जा करने का दावा किया है. उनके इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है.

Advertisement
X

अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर से लीबिया पर भीषण बमबारी के बीच विद्रोहियों ने मुअम्मर गद्दाफी के गृहनगर सिरते पर कब्जा करने का दावा किया है. उनके इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है.

Advertisement

सिरते में सोमवार सुबह नौ विस्फोटों की आवाज सुनी गई. रविवार को भी यहां दो धमाके हुए थे. अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि विद्रोहियों ने गद्दाफी के सुरक्षा बलों को खदेड़ दिया है. विद्रोहियों के प्रवक्ता शम्सी अब्दुल मोलाह ने अल-जजीरा को बताया कि रविवार रात करीब 11.30 बजे उनके सुरक्षा बल शहर में दाखिल हो गये.

बेनगाजी में उन्होंने कहा, ‘हमारे लोग शहर में दाखिल हो गये. वहां कोई हथियारबंद नहीं दिखा और कोई प्रतिरोध भी नहीं हुआ.’ मिसराता शहर में गद्दाफी के सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है. गद्दाफी के सुरक्षा बल निरंतर तोपों और टैंकों से गोलाबारी कर रहे हैं. फ्रांस और ब्रिटेन के हवाई हमले में लीबियाई सेना के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. {mospagebreak}

अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स और विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि इस बात के संकेत मिले हैं कि गद्दाफी के प्रमुख सहयोगी उनका साथ छोड़ने के लिए तैयार हैं. गठबंधन सेना के हमले के बाद विद्रोहियों का हौसला बढ़ा है और अब वे बिन, जव्वाद, रास लानुफ, ब्रेगा और अजदाबिया जैसे शहरों में आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement

उधर, लीबिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की कमान उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने ले ली है. नाटो के महासचिव एंडर्स फॉग रासमुसेन ने बताया, ‘नाटो के सदस्य राष्ट्रों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत लीबिया के खिलाफ पूरे सैन्य अभियान की जिम्मेदारी संभालने का फैसला किया है. हमारा मकसद गद्दाफी के सुरक्षा बलों से आम लोगों की रक्षा करना है. {mospagebreak}

नाटो सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के सभी पहलुओं को अमल में लाएगा.’ इस कदम को महत्वपूर्ण करार देते हुए रासमुसेन ने कहा कि गठबंधन सेना सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मुताबिक लीबिया पर समुद्री और हवाई रास्ते से कार्रवाई करने की योजना को संयुक्त रूप से अंजाम देगी.

उन्होंने रविवार को ब्रसेल्स स्थित नाटो मुख्यालय से एक बयान जारी कर कहा, ‘हम लीबिया पर हथियार संबंधी पाबंदी और उड़ान निषिद्ध क्षेत्र को अमल में ला रहे हैं और आज के निर्णय के साथ ही हम और आगे बढ़ेंगे. हम लीबिया के लोगों की रक्षा के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर कदम उठाएंगे. हमने नाटो कमांडर को अभियान तत्काल शुरू करने का आदेश दिया है.’

Live TV

Advertisement
Advertisement