लीबिया में मुअम्मर गद्दाफी की सेना विद्रोहियों के कब्जे वाले बेनगाजी से 100 किलोमीटर पीछे हट गई.
पश्चिमी देशों के हवाई हमले में उनके ज्यादातर सैन्य साजोसामान को नुकसान पहुंचने के बाद गद्दाफी की वफादार सेना बेनगाजी शहर के दक्षिण में स्थित अजदाबीया शहर तक लौट गई. पश्चिमी देशों के हवाई हमले में क्षतिग्रस्त हुए सेना के कई टैंक सड़कों पर खड़े हैं.
विद्रोहियों ने अपने मोर्चे से आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. उनके पास रॉकेट और 12.5 मिमी की विमानभेदी तोपें हैं. एंबुलेंस सहित अन्य वाहन बम के छर्रे और विस्फोट के चलते क्षतिग्रस्त खड़े हुए थे.