लीबिया की राजधानी त्रिपोली के नजदीक मिलिशिया समूहों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय कमांडर ने इस घटना की जानकारी दी.
यह घटना ऐसे समय हुई है जब देश में युद्ध के बाद हथियारों के स्वामित्व को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. शुक्रवार को हुई झड़प की यह घटना राजधानी त्रिपोली और जाविया शहर के बीच में हुई.
जाविया के स्थानीय कमांडर अनवर अल-बिश्ती ने कहा कि झड़प शहर के लड़ाकों और एक अन्य सशस्त्र समूह वारशेफाना ब्रिगेड के बीच हुई.
दूसरी तरफ, लीबिया के अंतरिम प्रधानमंत्री अब्दुर्रहीम अल-कीब ने कहा है कि जब तक लड़ाकों को सुरक्षा सेवाओं में प्रशिक्षण या नौकरी जैसी कोई वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया नहीं कराई जाती तब तक उन्हें निरशस्त्र करना काफी मुश्किल होगा.