गठबंधन सेना के हवाई हमलों और विद्रोहियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लीबिया की सरकार राजनीतिक सुधार करने के लिए भले ही तैयार हो गई है लेकिन गद्दाफी को सत्ता से हटाने की किसी भी मांग को इसने सिरे से खारिज कर दिया है.
सरकार ने कहा कि गद्दाफी देश को एकजुट करने वाले नेता हैं और सोमालिया और इराक में पैदा हुई सत्ता की रिक्तता जैसी स्थिति को टालने के लिए उनका सत्ता में बने रहना जरूरी है. गद्दाफी के प्रवक्ता मूसा इब्राहिम ने कहा कि गद्दाफी को सत्ता से हटाने की मांग को छोड़कर बाकी सब चीजों पर समझौता किया जा सकता है. मूसा ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे देश में किस तरह की राजनीतिक व्यवस्था हो इसपर समझौता हो सकता है. हम इसपर बात कर सकते हैं.’
इसी बीच विद्रोहियों ने तेल केंद्र और देश के पूर्वी भाग स्थित शहर ब्रेगा पर पुन: कब्जे के लिए फिर से प्रयास किया. अल-जजीरा चैनल ने विद्रोहियों के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि विपक्षी दल शहर (ब्रेगा) में घुसने में कामयाब रहे हैं और इसके आधे भाग पर कब्जा कर लिया है. अल-जजीरा ने कहा, ‘अमेरिकी और गठबंधन सेना द्वारा गद्दाफी समर्थक सेना के टैंकों पर हवाई हमले के बाद विद्रोही शहर में घुस गए. विद्रोही अब नए ब्रेगा शहर की गलियों में हैं. {mospagebreak}
नया ब्रेगा एक बड़ा रिहायशी इलाका है जो शहर के तेल कारखाने वाले भाग से एक राजमार्ग द्वारा अलग होता है.’ गद्दाफी को देश का सुरक्षा कवच करार देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि देश के कबीलाई और आम लोगों के बीच एकता के लिए गद्दाफी का सत्ता में बने रहना जरूरी है. इब्राहिम ने कहा, ‘एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी तंत्र की स्थापना के लिए होनेवाले किसी भी परिवर्तन का नेतृत्व करने में उनकी (गद्दाफी की) उपस्थिति बहुत जरूरी है.’
दूसरी तरफ इब्राहिम ने उन खबरों का भी खंडन किया जिनमें कहा गया था कि गद्दाफी समर्थक बल आम नागरिकों पर जुल्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सशस्त्र मिलिशिया से लड़ रहे हैं और अगर आप सत्ता के खिलाफ हथियार उठाते हैं तो आप आम नागरिक नहीं हैं.’
इसी बीच गद्दाफी के एक पुत्र और सत्ता का हकदार समझे जानेवाले सेफ ने कहा कि लीबिया छोड़कर ब्रिटेन चले गए देश के विदेश मंत्री मूसा कूसा ने गद्दाफी को धोखा नहीं दिया है बल्कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से देश छोड़ा है. बीबीसी ने सेफ के हवाले से कहा कि गद्दाफी और लीबिया के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कूसा पर दबाव बनाया गया था.