लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जावियाह शहर पर कब्जा करने के साथ ही रास लानुफ शहर पर भीषण बमबारी की. इस बीच फ्रांस ने अंतरिम सरकार के रूप में काम कर रही विद्रोहियों की राष्ट्रीय परिषद को मान्यता दे दी.
गद्दाफी के सुरक्षा बलों ने जावियाह पर कब्जा करने का दावा किया है. यह शहर राजधानी त्रिपोली से 50 किलोमीटर पूर्व में है. अलजजीरा ने खबर दी है कि रास लानुफ शहर पर गद्दाफी समर्थनों ने भीषण बमबारी की और मोर्टार से भी हमले किए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जावियाह अब गद्दाफी शासन के नियंत्रण में आ चुका है.
शहर के एक नागरिक ने बताया, ‘सड़कों पर कोई नहीं दिखा. शहर पूरी तरह निर्जन बना हुआ है.’ विद्रोहियों की ओर से लगतार नो-फ्लाई जोन की मांग की जा रही है. बेनगाजी से संचालित हो रही अंतरिम सरकार के प्रमुख मुस्तफा अब्दुल जलील ने कहा, ‘नो-फ्लाई जोन के संदर्भ में तत्काल कदम उठाया जाना चाहिए.’ {mospagebreak}
उधर, फ्रांस ने लीबिया में विद्रोहियों की अंतरिम राष्ट्रीय परिषद और इसके प्रतिनिधियों को मान्यता दे दी. पेरिस जल्द ही अपने राजदूत को विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर बेनगाजी भेजेगा. लीबियाई विद्रोहियों को मान्यता देने वाला फ्रांस पहला देश है. यूरोपीय संघ का नेतृत्व व्रिदोहियों की व्यवस्था को स्वीकारने से हिचकता रहा है, लेकिन फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने इसे स्वीकारने का फैसला किया है.
यूरोपीय संघ लीबिया के संकट पर शुक्रवार को एक बैठक करेगा. विद्रोहियों के एक प्रतिनिधि अली अल-इसावी ने सरकोजी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘फ्रांस ने लीबिया की राष्ट्रीय परिषद को लीबियाई जनता के वैधानिक प्रतिनिधि के रूप में मान्यता दी है.’ राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने इसावी के इस दावे की पुष्टि की है.
उधर, पेरिस के इस कदम के बार लीबिया के सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि गद्दाफी प्रशासन फ्रांस के साथ अपने राजनयिक रिश्तों को खत्म करने की योजना बना रहा है. नाटो के जासूसी विमानों ने लीबिया के आकाशीय क्षेत्र पर 24 घंटे की निगरानी शुरू की है और ब्रिटेन के रक्षा मंत्री लियाम फॉक्स ने संकेत दिया कि लीबिया की वायु सेना पर निशाना साधे बिना वहां उड़ान रहित क्षेत्र लागू किया जा सकता है. {mospagebreak}
नाटो के अधिकारियों ने कहा कि तीन बोइंग ई-3 सेंट्री विमान भूमध्यसागर के उपर उड़ान भर रहे हैं और सभी लीबियाई लड़ाकों पर नजर रख रहे हैं. ब्रिटेन का कहना है कि लीबियाई वायु सैनिक अड्डों और वायु रक्षा प्रणालियों पर निशाना साधे बिना लीबिया के उपर उड़ान रहित क्षेत्र बनाना संभव है.
रूस ने भी गद्दाफी प्रशासन को हथियारों की बिक्री रोकने का फैसला किया है. लीबिया में रिपोर्टिंग के दौरान बीबीसी के तीन पत्रकारों को बंधक बनाकर पीटे जाने की खबर है. रिहा किये गये बीबीसी अरबी के एक पत्रकार फेरास किलानी ने बताया, ‘उन्होंने छड़ी, जूतों और लात से मेरी पिटाई की.’ फलस्तीनी मूल के किलानी ने कहा, ‘पहले उन्होंने मेरी वहां पड़े प्लास्टिक के एक पाइप से पिटाई की इसके बाद एक सैनिक ने उन्हें एक छड़ी दी जिससे मेरी पिटाई की गयी.’ {mospagebreak}
किलानी को उनके साथियों ब्रिटन क्रिस कोब स्मिथ और तुर्क गोकटाय कोरालटन के साथ सोमवार को जावियाह से छह मील दूर दक्षिण में एक जांच चौकी पर बंदी बना लिया गया. यहां पर मुअम्मर कज्जाफी के समर्थक सैनिक विद्रोहियों के साथ कई मोचरें पर लड़ रहे हैं.
ब्रिटेन के प्रमुख समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ के पत्रकार गैथ अब्दुल अहद और ब्राजील के एक पत्रकार आंद्रे नेतो लापता हैं. ये दोनों भी जावियाह शहर से रिपोर्टिंग कर रहे थे, लेकिन कुछ दिनों से इनसे संपर्क नहीं हो पाया है. इनके बंधक बनाए जाने की आशंका जताई गई है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि लीबिया में फरवरी के मध्य के बाद की हिंसा में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. दो लाख से अधिक लोगों को लीबिया छोड़ना पड़ा है. यहां मानवीय संकट की स्थिति भी पैदा हो गयी है.