लीबिया में विद्रोहियों के एक अधिकारी ने कहा है कि मुअम्मर गद्दाफी का गढ़ माने जाने वाले बनी वलीद शहर के आत्मसमर्पण को लेकर वार्ता नाकाम हो गई है और अब यह बहाल भी नहीं होगी. इस शहर पर नियंत्रण करने के लिए विद्रोही सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं.
विद्रोहियों की ‘नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल’ (एनटीसी) के मुख्य वार्ताकार अब्दुल्ला केनशिल ने कहा, ‘मैं सेना के कमांडर पर समस्या समाधान छोड़ रहा हूं.’
बानी वलीद एकमात्र शहर है जहां गद्दाफी समर्थक लड़कों का नियंत्रण स्थापित है और गद्दाफी के एक बेटे के भी यहां छिपे होने की संभावना है. विद्रोहियों की सेना के अधिकारी अब्दुल रज्जाक नादुरी ने कहा, ‘हम हमला शुरू करने के लिए आदेश अथवा शनिवार तक समयसीमा बढ़ाए जाने का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल शहर में कोई संघर्ष नहीं चल रहा है.’