पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने लेफ्टिनेंट जनरल जहीरुल इस्लाम को खुफिया संस्था 'इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस' (आईएसआई) का प्रमुख मनोनीत किया है.
टीवी चैनल 'जिओ टीवी' की शुक्रवार देर रात आई रपट के अनुसार कॉर्प्स कमांडर कराची लेफ्टिनेंट जनरल इस्लाम वर्तमान आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शुजा पाशा का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 18 मार्च को खत्म हो रहा है. इस्लाम आईएसआई के 18वें महानिदेशक हैं.
इस नियुक्ति के बाद से पाशा के कार्यकाल के विस्तार को लेकर चल रही अटकलों का अंत हो गया. सूत्रों के अनुसार सिंध रेंजर्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एजाज चौधरी इस्लाम की जगह कॉर्प्स कमांडर कराची के प्रमुख बनेंगे.