ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकामी पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों को खासी भारी पड़ी है. पीसीबी ने जांच कमेटी की सिफारिश पर मुहम्मद यूसुफ और यूनिस खान पर आजीवन पाबंदी लगा दी है. वहीं शाहिद अफरीदी और कामरान अकमल पर जुर्माना लगाया गया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन खास शर्मनाक रहा था. पाकिस्तान टीम का टेस्ट और वन डे सीरीज में सफाया हो गया था. आखिरी वन डे में शाहिद अफरीदी कैमरे पर बॉल टैंपरिंग करते पकड़े गए थे. खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगा था.
टीम की घर वापसी के बाद पीसीबी ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम बनाई. इसकी सिफारिश पर यूसुफ और यूनुस को बैन कर दिया गया. यूसुफ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान थे. यूनुस ने पाकिस्तान को वर्ल्ड टी-20 कप जिताया था. पीसीबी ने सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम को मिली नाकामी के चलते की है.
ऑस्ट्रेलिया दौर पर पाकिस्तान टीम ने तीन टेस्ट मैच, पांच वन डे मैच और एक ट्वेंटी-20 मैच खेला. इन सभी मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने मेलबर्न में खेला गया पहला टेस्ट मैच 170 रन से गंवाया. सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को छत्तीस रन से हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान को सबसे ज्यादा झटका इसी मैच में मिली हार से लगा. पहले दिन से तीसरे दिन तक मैच पर पाकिस्तान की पकड़ थी.
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 127 रन पर ढेर कर दिया था और पहली पारी में 333 रन बनाकर 206 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन पाकिस्तान इसका फायदा नहीं उठा सका. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को वापसी का मौका दे दिया.
दूसरी पारी में पाकिस्तान की फील्डिंग सवालों के घेरे में रही. अकेले कामरान अकमल ने ही चार कैच टपकाए. ऑस्ट्रेलिया ने इसका फायदा उठाते हुए दूसरी पारी में 381 रन बना दिए. पाकिस्तान को जीत के लिए 176 रन की चुनौती मिली लेकिन 36 रन के अंदर आखिरी पांच विकेट गंवाकर पाकिस्तान टीम मैच गंवा बैठी. पाकिस्तान ने आखिरी टेस्ट मैच 231 रन से गंवाया. वन डे सीरीज में भी पाकिस्तान से कोई कमाल नहीं हुआ. पांचों मैच में उसे हार झेलनी पड़ी. वन डे सीरीजी के बाद हुए इकलौते ट्वेंटी-20 मैच में भी पाकिस्तान को 2 रन से हार झेलनी पड़ी.