बिहार में विभिन्न स्थानों पर बीते चौबीस घंटे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम बिजली गिरने से प्रदेश के दो जिलों जमुई और मुंगेर में छह लोगों की मौत हो गई.
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी के बताया कि जमुई जिले के गिद्घौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुगलडीह गांव में एक घर पर बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए.
इसी तरह मुंगेर जिले के रैनिया गांव में भैंस चराने गए तीन लोगों की मौत उनके समीप एक वृक्ष पर बिजली गिरने की वजह से हो गई.
इसके अलावा सीतामढ़ी जिले के रामपुर गांव में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए. मृतकों की पहचान सुधांशु मंडल और जोत नारायण मंडल के रूप में की गई है. वहीं गोपलगंज में दो और पटना में भी एक व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली गिरने से होने की खबर है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हुई, जो गुरुवार को भी जारी है.