scorecardresearch
 

दिल्‍ली: शराब कारोबारी पॉन्‍टी चड्ढा की हत्‍या

मशहूर शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की गोलीबारी में मौत हो गई है. दोनों भाईयों की मौत आपसी फायरिंग में हुई. ये घटना पॉन्टी के छतरपुर स्थित फॉर्म हाउस में हुई. फायरिंग में पॉन्टी का एक गार्ड भी घायल हुआ.

Advertisement
X
पॉन्टी चड्ढा
पॉन्टी चड्ढा

मशहूर शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की गोलीबारी में मौत हो गई है. दोनों भाईयों की मौत आपसी फायरिंग में हुई. ये घटना पॉन्टी के छतरपुर स्थित फॉर्म हाउस में हुई. फायरिंग में पॉन्टी का एक गार्ड भी घायल हुआ.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार पॉन्‍टी चड्ढा को 6 गोलियां लगी जबकि उनके भाई हरदीप को 8 गोलियां लगीं. अस्‍पताल ले जाते वक्‍त दोनों की मौत हो गई. इस फायरिंग में दो गार्ड भी जख्‍मी हो गए हैं.

सूत्रों के अनुसार पहले पॉन्‍टी ने अपने भाई को गोली मारी, उसके बाद भाई हरदीप के गार्ड ने पॉन्‍टी को गोली मार दी. इस गोलीबारी में पहले तो पॉन्‍टी के भाई हरदीप की मौत हुई और बाद में पॉन्‍टी की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सारा मामला जायदाद के बंटवारे से जुड़ा है.

पॉन्टी चड्ढा के यूपी की राजनीति में खासी धमक रखते हैं. वो ना सिर्फ शराब के बड़े कारोबारी हैं, बल्कि रियल इस्टेट में भी उनका दबदबा है और कई मॉल्स और मल्टीप्लेक्स के वे मालिक हैं. फिल्मों में भी पॉन्टी ने पैसा लगाया है.

Advertisement

मायावती के शासनकाल में उनके मायावती सरकार से करीबी रही. बाद में अखिलेश की सरकार आने पर लग रहा था कि पॉन्टी चड्ढा को दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ, पॉन्टी का कारोबार पहले की ही तरह चलता रहा और वो अखिलेश सरकार के भी करीब आ गए. इस सरकार में भी उन्हें कई ठेके मिले.

इससे पहले 5 अक्टूबर को भी पॉन्टी चड्ढा के मुरादाबाद स्थित पुश्तैनी बंगले पर फायरिंग हुई थी लेकिन उस समय इस मामले को दबा दिया गया था. उस दिन पांच फायर हुए थे और पुलिस ने ये कहकर मामला रफा-दफा कर दिया था कि पॉन्टी के भतीजे ने नई रिवाल्वर खरीदी थी जिससे टेस्टिंग करते समय फायर हो गए.

बताया जा रहा है जिस दिन मुरादाबाद के बंगले में फायरिंग हुई थी उससे दो दिन पहले ही इन भाइयों में बंटवारा हुआ था लेकिन न तो पॉन्टी और न ही उसके भाई मीडिया को कुछ बताने को तैयार थे.

Advertisement
Advertisement