scorecardresearch
 

नोएडा: पॉन्‍टी चड्ढा के मॉल से 200 करोड़ जब्‍त

उत्तर प्रदेश के उद्योगपति पॉन्‍टी चड्ढा की कंपनियों पर आयकर विभाग ने छापा मारकर भारी-भरकम राशि जब्‍त की है. सिर्फ नोएडा के सेंटर स्‍टेज मॉल से ही करीब 200 करोड़ रुपये जब्‍त किए गए हैं. 

Advertisement
X
यूपी में छापेमारी
यूपी में छापेमारी

उत्तर प्रदेश के उद्योगपति पॉन्‍टी चड्ढा की कंपनियों पर आयकर विभाग ने छापा मारकर भारी-भरकम राशि जब्‍त की है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सिर्फ नोएडा के सेंटर स्‍टेज मॉल से ही करीब 200 करोड़ रुपये जब्‍त किए गए हैं.

सेंटर स्‍टेज मॉल पॉन्‍टी चड्ढा का ही है, जिसके बेसमेंट से आयकर विभाग ने इतनी बड़ी राशि बरामद की. साथ ही पॉन्‍टी चड्ढा का एक सहयोगी ल‍‍लित कपूर दिल्‍ली के एक फॉर्महाउस से गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि पॉन्‍टी चड्ढा को मुख्‍यमंत्री मायावती का करीबी माना जाता है. यूपी में शराब का सारा कारोबार पॉन्‍टी चड्ढा की कंपनी करती है.

चुनाव के मद्देनजर कैश को लेकर यह छापेमारी की जा रही है. दिल्‍ली के छतरपुर में 3 जगहों पर, वेब सिनेमा, नोएडा एवं मुरादाबाद में तकरीबन 25 जगहों पर 200 लोगों की टीम के साथ यह छापामारी चल रही है.

Advertisement
Advertisement