उत्तर प्रदेश के उद्योगपति पॉन्टी चड्ढा की कंपनियों पर आयकर विभाग ने छापा मारकर भारी-भरकम राशि जब्त की है.
बताया जा रहा है कि सिर्फ नोएडा के सेंटर स्टेज मॉल से ही करीब 200 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.
सेंटर स्टेज मॉल पॉन्टी चड्ढा का ही है, जिसके बेसमेंट से आयकर विभाग ने इतनी बड़ी राशि बरामद की. साथ ही पॉन्टी चड्ढा का एक सहयोगी ललित कपूर दिल्ली के एक फॉर्महाउस से गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि पॉन्टी चड्ढा को मुख्यमंत्री मायावती का करीबी माना जाता है. यूपी में शराब का सारा कारोबार पॉन्टी चड्ढा की कंपनी करती है.
चुनाव के मद्देनजर कैश को लेकर यह छापेमारी की जा रही है. दिल्ली के छतरपुर में 3 जगहों पर, वेब सिनेमा, नोएडा एवं मुरादाबाद में तकरीबन 25 जगहों पर 200 लोगों की टीम के साथ यह छापामारी चल रही है.