द्रौपदी के चीर की तरह लगातार बढ़ती महंगाई ने यूपीए सरकार की प्रतिष्ठा को भी दांव पर लगा दी है. सरकार के खोखले वादों से निराश जनता अब विपक्ष की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है.
सरकार है कि केवल बैठक पर बैठक कर रही है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल रहा है और जनता महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है. ऐसे में सबसे अहम सवाल यह है कि क्या सरकार महंगाई के मुद्दे को लेकर गंभीर है और क्या बीजेपी की अगुवाई वाला विपक्ष अपनी भूमिका ठीक तरीके से निभा रहा है. इसी ज्वलंत मसले पर अपने सवालों के जवाब जानिए अशोक सिंघल से लाइव चैट के जरिए. आप सवाल अभी से पूछ सकते हैं. जवाब शाम 4 बजे से दिए जाएंगे.