scorecardresearch
 

पढ़ें: वर्ल्‍डकप के लिए टीम इंडिया के चयन पर विक्रांत गुप्‍ता से चैट

क्रिकेट प्रेमियों पर विश्‍वकप के रोमांच का खुमार अभी से छाने लगा है. आज यह तय हो जाएगा कि विश्‍वकप के लिए टीम इंडिया में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी और किसे नहीं.

Advertisement
X

क्रिकेट प्रेमियों पर विश्‍वकप के रोमांच का खुमार अभी से छाने लगा है. आज यह तय हो जाएगा कि विश्‍वकप के लिए टीम इंडिया में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी और किसे नहीं.

Advertisement

क्‍या चुने जाने वाले खिलाड़ी भारत को विश्‍वकप दिलाने में कामयाब होंगे? क्या 28 वर्षों बाद एकबार फिर टीम इंडिया विश्‍वकप को स्‍वदेश लाने में कामयाब होगी? इसी मसले पर आप अपने तमाम सवालों के जवाब जान सकते हैं विक्रांत गुप्‍ता से. आप सवाल अभी से पूछ सकते हैं. विक्रांत गुप्‍ता लाइव चैट में आपके साथ शाम 4 बजे से होंगे.

LIVE चैट
विक्रांत गुप्‍ता का प्रोफाइल देखें

खेल को दिल से समझना हो या दिमाग से, एक चेहरा जो जेहन में घूमता है वो है विक्रांत गुप्ता का. क्रिकेट की बारीकियां हों या फिर पर्दे के पीछे का खेल, नतीजे का पूर्वानुमान हो या फिर खिलाड़ी के दिल का हाल, विक्रांत गुप्ता का सटीक विश्लेषण एक सुलझे हुए पत्रकार की परिभाषा को बयां करता है.

लाहौर से लॉर्ड्स, न्यूजीलैंड से नीदरलैंड्स और कोलंबो से कैरेबियन... क्रिकेट के हर मैदान से ड्रेसिंग रूम की तस्वीर को अपने ही अंदाज में पेश करने वाले विक्रांत की खेल पत्रकारिता में पहचान एक तेज-तर्रार संवाददाता और गंभीर एंकर की है. उनका सपना भारत के लिए खेलना था और पंजाब की रणजी टीम तक भी वो पहुंच गए लेकिन उस सपने ने उड़ान भरी 13 साल के खेल पत्रकारिता करियर के दौरान. उन्होंने खेल और खिलाड़ियों की हर हलचल को करीब से महसूस किया.

Advertisement

पहले अखबार में उनकी लेखनी और बाद में टेलीविजन में उनके तेवरों ने खेल पत्रकारिता को अलग ही आयाम प्रदान किए. मुहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक भारतीय क्रिकेट की कई पीढ़ियों को कवर चुके विक्रांत भारतीय क्रिकेट के कई ऐतिहासिक लम्हों के गवाह रहे हैं.

2003 में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम के साथ वर्ल्ड कप में खुशी के पल भी बिताए तो 2007 में वेस्टइंडीज में नाकाम टीम इंडिया के दुख भी साझा किए. 35 साल बाद वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक जीत के अलावा 15 साल बाद टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे का शायद ही कोई पहलू हो जो विक्रांत की नजरों से छिपा रहा हो. टेस्ट क्रिकेट की गंभीरता से लेकर ट्वेंटी-20 के रंग के साथ जीना विक्रांत का पेशा ही नहीं, शौक भी है.

Advertisement
Advertisement