बाबा रामदेव और उनके समर्थकों ने संसद की ओर मार्च शुरू कर दिया है. पढ़े पल-पल के लाइव अपडेट.
09.19 PM: आज खत्म नहीं होगा रामदेव का आंदोलन.
09.11 PM: बाबा रामदेव को दिल्ली पुलिस के अधिकारी मनाने पर जुटे.
08.41 PM: NDA हमारे आंदोलन के साथ: बाबा रामदेव
07.57 PM: कसाब को बिरयानी, हमें पानी तक नहीं: रामदेव
07.53 PM: आतंकियों पर 25 करोड़ खर्च करती है सरकार देश भक्तों पर 25 हजार भी नहीं: रामदेव
07.37 PM: हिरासत में लिए गए सभी समर्थक छोड़े गए.
07.05 PM: सभी समर्थकों को खाना मिलने पर टूटेगा अनशन: रामदेव.
06.57 PM: रामदेव और उसके समर्थक 1 घंटे में छोड़ दिए जाएंगे.
06.12 PM: आईटीओ, दिल्ली गेट से जाने वाली ट्रैफिक भैरो मार्ग और रिंग रोड का उपयोग करें: दिल्ली पुलिस
06.04 PM: स्वामी रामदेव को दिल्ली गेट के पास अंबेडकर स्टेडियम में रखा जाएगा.
05.40 PM: बाबा रामदेव के समर्थकों और पुलिस की बैरिकैडिंग के कारण रामलीला मैदान के आसपास भारी जाम.
05.32 PM: समर्थकों को अस्थाई जेल में रखा जा रहा है.
04.38 PM: बाबा रामदेव के समर्थकों से भरी 3 बसें बवाना पहुंची.
04.36 PM: कांग्रेस भ्रष्टाचार को एक दिन में खत्म कर सकती है: बाबा
04.28 PM: बवाना स्थित अस्थायी जेल में बाबा के समर्थकों को रखा गया.
04.13 PM: बाबा रामदेव के समर्थकों से भरी एक बस बवाना पहुंची.
04.05 PM: सच्चाई से मुंह नहीं मोड़े कांग्रेसः रवि शंकर प्रसाद
04.00 PM: रामदेव को डीटीसी बस से ले जाया गया. बवाना ले जाया जा रहा है. बाबा रामदेव के समर्थक बस के साथ-साथ चल रहे हैं.
03.40 PM: बाबा रामदेव को हरिद्वार भेजा जा सकता है: सूत्र
03.20 PM: औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किए बाबा रामदेव.
03.04 PM: रामदेव को हरिद्वार भेज सकती है दिल्ली पुलिस, हरिद्वार में उत्तराखंड पुलिस को किया गया अलर्ट.
02.55 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि अगर कोई सही कारण से आंदोलन करता है तो उसका समर्थन करना चाहिए. रामदेव का उद्देश्य ठीक है और इसी लिए हमारे अध्यक्ष शरद यादव, रामदेव के मंच पर गए.
02.52 PM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि शांतिपूर्ण और अहिंसक आंदोलन करना देश के किसी भी नागरिक का सवैंधानिक अधिकार है.
02.49 PM: रामदेव को डीटीसी बस से बवाना में बनायी गई अस्थाई जेल के लिए ले जाया गया.
2.42 PM: कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि राजनीतिक मुखौटे उतर चुके हैं.
2.31 PM: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ है. हम उस हर मंच का समर्थन करते हैं जो इन मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाती है.
2.30 PM: शरद यादव द्वारा बाबा रामदेव के साथ मंच साझा करने के बारे में राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि वह मनचला हो गए हैं.
2.29 PM: राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि काला धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विरोध जताना हर किसी का हक है.
2.28 PM: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि काला धन के मुद्दे पर हम बाबा रामदेव का समर्थन करते हैं.
2.24 PM: बाबा रामदेव के समर्थक ने रोकी हुई है बस.
2.18 PM: बाबा रामदेव के समर्थक बस की हवा निकालने में जुटे.
2.15 PM: डीटीसी बस से बाहर आकर बाबा रामदेव ने कहा कि हमारे साथ नीतीश कुमार, शरद यादव और बाल ठाकरे हैं. काले धन मुद्दे पर हमें हर मोर्चे से समर्थन मिल रहा है.
2.13 PM: सूत्रों के मुताबिक सरकार काले धन के मुद्दे पर सरकार संसद में अपने पक्ष रखने को तैयार है. बशर्ते विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं.
2.09 PM: रंजीत सिंह मार्ग पर बाबा रामदेव एक बस में बैठे हैं लेकिन भारी भीड़ होने के वजह से बस आगे नहीं बढ़ पा रही है.
2.03 PM: बाबा रामदेव को DTC बस के जरिए बवाना में अस्थाई जेल ले जाया जाएगा.
2.02 PM: बाबा रामदेव के समर्थकों ने गिरफ्तारी देना शुरू किया.
2.00 PM: रंजीत सिंह फ्लाईओवर के नजदीक मौजूद भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है. दिल्ली पुलिस के लिए सभी आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करना आसान नहीं होगा.
1.55 PM: रंजीत सिंह फ्लाईओवर पर हर तरफ तिरंगा ही नजर आ रहा है. बाबा रामदेव के समर्थक भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए जा रहे हैं.
1.53 PM: बाबा रामदेव को गिरफ्तार किया गया. बाबा जब मीडिया को संबोधित कर रहे थे उस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
1.52 PM: रामदेव ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर हमें संसद जाने से रोका जा रहा है.
1.48 PM: बाबा रामदेव ने कहा हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे हैं.
1.45 PM: रामदेव की गाड़ी के पास दिल्ली पुलिस पहुंचीं. पुलिस ने बाबा रामदेव को गाड़ी उतरने को कहा.
1.41 PM: दिल्ली पुलिस ने कहा कि बाबा रामदेव चाहें तो गिरफ्तारी दें.
1.38 PM: बाबा रामदेव के समर्थक गिरफ्तारी नहीं दे रहे हैं.
1.30 PM: रामदेव समर्थक फ्लाईओवर पर बैठे.
1.28 PM: बाबा रामदेव के काफिले को रोका गया. रंजीत सिंह फ्लाईओवर पर रोका गया.
1.25 PM: रामदेव के समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार करना शुरू किया.
1.21 PM: टीम अन्ना ने बाबा रामदेव की आलोचना की है. टीम अन्ना ने कहा है कि हमें पहले से पता था कि बाबा रामदेव का भाजपा से संबंध हैं.
1.20 PM: सूत्रों के मुताबिक रंजीत सिंह फ्लाईओवर पर गिरफ्तारी संभव.
1.16 PM: रामलीला मैदान के बाहर पहुंचा बाबा रामदेव का काफीला.
1.14 PM: दिल्ली पुलिस ने बवाना में अस्थाई जेल बनाई है.
1.12 PM: NDMC इलाके में धारा 144 लागू.
1.06 PM: बाबा रामदेव बार-बार अपने समर्थकों को अपील कर रहे हैं कि इस रैली में शांति बनाए रखें.
1.01 PM: दिल्ली पुलिस से मार्च की इजाजत नहीं. इलाके में धारा 144 लागू.
1.00 PM: संसद की ओर बाबा रामदेव और उनके समर्थकों ने मार्च शुरू किया.