scorecardresearch
 

LIVE: बाबा रामदेव के आंदोलन का पहला दिन

पढ़ें दिल्‍ली के रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के आंदोलन के पहले दिन का लाइव अपडेट.

Advertisement
X

पढ़ें दिल्‍ली के रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के आंदोलन के पहले दिन का लाइव अपडेट.
12.50 AM: सलमान खुर्शीद ने कहा, रामलीला मैदान में लीला होती रहती है.
12.30 PM: 12 अगस्‍त को अगली रणनीति का ऐलान करेंगे रामदेव.
12.02 PM: तीन दिन तक सांकेतिक अनशन करेंगे: रामदेव.
11.50 AM: बाबा रामदेव ने अपने आंदोलन के दूसरे चरण में रामलीला मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं. हम यहां बगावत करने नहीं आए.' उन्‍होंने यह भी कहा कि यह किसी व्‍यक्ति की नहीं बल्कि देश की लड़ाई है.
11.10 AM: केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा, रामदेव से बातचीत के दरवाजे खुले.
10.35 AM: किरण बेदी ने कहा, बाबा रामदेव के बुलाने या ना बुलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. जनता को आंदोलन से जुड़ना चाहिए. बाबा की आवाज देश की आवाज है.
10.15 AM: रामलीला मैदान से हटाया गया विवादित पोस्‍टर. पोस्‍टर में स्‍वतंत्रता सेनानियों के साथ थी आचार्य बालकृष्‍ण की तस्‍वीर.
09.44 AM: शहीद पार्क से रामलीला मैदान पहुंचे बाबा रामदेव.
09.12 AM: राजघाट पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव.
09.02 AM: शहीद पार्क और राजघाट के लिए रवाना हुए रामदेव.
08.14 AM: अहमदाबाद से दिल्‍ली पहुंचे बाबा रामदेव. वहां से सीधे राजघाट पहुंचेंगे योग गुरु.
07.45 AM: जन्माष्टमी से पहले दिल्ली में रामदेव की रामलीला, भ्रष्टाचार और काला धन के खिलाफ आज से योगगुरु करेंगे आंदोलन.
07.35 AM: आंदोलन से पहले रामदेव का सरकार को अल्टीमेटम, कहा 3 से 5 दिनों के भीतर मांगों पर करें विचार, वरना बदलेंगे व्यवस्था.
07.30 AM: रामदेव के आंदोलन में अन्ना के आने के आसार कम, केजरीवाल और किरण बेदी को भी बाबा ने नहीं दिया न्योता.

Advertisement
Advertisement