कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के मंत्रिमंडल में 22 नए मंत्रियों को शामिल किया गया. जिसमें 7 कैबिनेट मंत्री, 2 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 13 राज्य मंत्री शामिल हैं. इस फेरबदल के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुल 79 सदस्य हो गए है.
मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में जिस तरह से 17 नए चेहरों को शामिल किया गया वो साफ इशारा करता है कि 2014 लोकसभा चुनावों से पहले सरकार अपनी छवि सुधारने की कवायद में जुट गई है.
नए कैबिनेट मंत्रियों में अजय माकन, अश्विनी कुमार, चंद्रेश कुमारी, दिनशॉ पटेल, हरीश रावत, के रहमान खान, पल्लम राजू का नाम शामिल हैं. मनीष तिवारी और चिरंजीवी को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है.
इसके अलावा 13 राज्यमंत्री बनाए गए हैं जिनमें लालचंद कटारिया, कृपारानी किल्ली, बलराम नाइक, दीपादास मुंशी, निनॉन्ग इरिंग, एस सत्यनारायण, रानी नारा, शशि थरूर, ए एच गान चौधरी, अधीर रंजन चौधरी, के सुरेश, के जयसूर्याप्रकाश, तारिक अनवर शामिल हैं.
शपथ ग्रहण के बाद पीएम ने भी यही इशारा किया कि इस फेरबदल का मुख्य मकसद युवा और अनुभव को एक साथ लाना था. अगर इस फेरबदल को गौर से देखें तो बाजी आंध्रप्रदेश ने मारी है.
आंध्र प्रदेश से 6 मंत्रियों ने शपथ लिया वहीं पश्चिम बंगाल को और तीन मंत्री मिले हैं. असम और अरुणाचल प्रदेश से 1-1 और राजस्थान, केरल और पंजाब से 2-2 मंत्रियों ने शपथ लिया. गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली से 1-1 मंत्री मंत्रिमंडल का हिस्सा बने. वहीं बिहार से भी एक मंत्री को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. घटक दल से तारिक अनवर के रूप में केवल एक मंत्री ने शपथ लिया है.
7 नए कैबिनेट मंत्री
1. के. रहमान खान
2. दिनशॉ पटेल
3. पल्लम राजू
4. अश्विनी कुमार
5. हरीश रावत
6. चंद्रेश कुमारी कटोच
7. अजय माकन
दो राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
1. मनीष तिवारी
2. चिरंजीवी
13 राज्यमंत्री
1. के. कुनील सुरेश
2. शशि थरूर
3. तारिक अनवर
4. के. सूर्यप्रकाश रेड्डी
5. रानी नराह
6. अधीर रंजन चौधरी
7. एस. सत्यनारायण
8. अबू हासिम खान चौधरी
9. निनॉन्ग एरिन
10. दीपा दासमुंशी
11. पी. बलराम नायक
12. कृपा रवि किल्ली
13. लालचंद कटारिया