जंतर-मंतर पर टीम अन्ना के अनशन का आज नौवां दिन है. अनशन के आठवें दिन की रात आंदोलनकारी जागते रहे. उन्हें इस बात का डर था कि कहीं पुलिस अनशन पर बैठे लोगों को जबरन अस्पताल में भर्ती न करा दे.
17. जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने टीम अन्ना द्वारा राजनीतिक पार्टी बनाए जाने की घोषणा पर कहा है कि यही टीम अन्ना का असली एजेंडा था.
16. टीम से बिना पूछे अन्ना ने किया अनशन खत्म करने का एलान, सूत्रों के हवाले से खबर, कई सदस्य है नाखुश.
15. अन्ना टीम ने राजनैतिक पार्टी बनाने की जताई मंशा,जनता से मांगी राय, कहा- बिना राजनीतिक विकल्प से नहीं आएगा लोकपाल.
14. अन्ना के ऐलान से सरकार ने ली राहत की सांस, बीजेपी बोली- सबको है हक, पर आरएसएस इस फैसले से नाखुश.
13. अन्ना के इस ऐलान के बाद कांग्रेसी नेता और केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने कहा है कि यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्ना कितनी सीटें जीतते हैं. उन्होंने कहा कि किसी को ऐसी ही भ्रष्ट कह देना गलत है. अगर हम भ्रष्ट हैं तो हमारे खिलाफ सबूत दें.
12. अन्ना हजारे ने कहा, राजनीतिक विकल्प देश के लिए जरुरी, अन्ना ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, बाहर रहकर विकल्प दूंगा.
11. वहीं नौवें दिन एक बार फिर जंतर मंतर पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कुछ अहम लोग अन्ना के आंदोलन को समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं.
10. अनुपम खेर ने कहा, ‘लंगोटी पहन कर गांधी ने दिलाई आजादी तो कुछ भी हो सकता है. लंबी नदी पार कर पढ़ने जाने वाले लाल बहादुर शास्त्री अगर प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो कुछ भी हो सकता है. इसी तरह नेल्सन मंडेला 27 सालों तक जेल में रहने के बाद अफ्रीका के राष्ट्रपति बन सकते हैं तो कुछ भी संभव है.
09. अनुपम खेर ने कहा, ‘पासपोर्ट पर आपके नाम के बाद आपके मुल्क का नाम होता है और मैं भारतीय होने पर गर्व महसूस करता हूं. लेकिन इस मुल्क को भ्रष्टाचार मुक्त भी देखना चाहता हूं.’
08. अन्ना के मंच पर पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, ‘लोगों को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि अगर मंदिरों में लोगों का पहुंचना कम हुआ है तो आस्था में कमी आ गई है.
07. अन्ना हजारे ने महिलाओं से कहा, ‘मैंने किसी बंधन में नहीं बंधने के लिए ही शादी नहीं की लेकिन मैं राखी के बंधन को निभाउंगा.
06. कई महिलाओं ने अन्ना हजारे और अनुपम खेर को राखी बांधी.
05. सुबह बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अर्चना पूरन सिंह जंतर मंतर पहुंचे.
04. अन्ना हजारे ने कहा है कि जब तक मजबूत लोकपाल नहीं तब तक अनशन जारी रहेगा.
03. पुणे में बुधवार शाम हुए बम धमाकों के बाद अनशन स्थल जंतर-मंतर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
02. अनशन के आठवें और नौवें दिन की दरम्यानी रात आंदोलनकारी जागते रहे.
01. टीम अन्ना के अनशन का आज नौवां दिन है.