scorecardresearch
 

पढ़ें: महंगाई के मुद्दे पर अजय कुमार से चैट

तमाम सरकारी कोशिशों के बावजूद प्‍याज की कीमत गिरने का नाम नहीं ले रही. प्‍याज तो बस एक उदाहरण मात्र है, एक-एक कर सभी जरूरी वस्‍तुओं की कीमतें आसमान छू रही है. अब तो आयकर छापों के खिलाफ नासिक के प्याज कारोबारियों ने दो दिनों के हड़ताल का भी एलान कर दिया. यानी, जनता की मुसीबत बढ़ेगी और सरकार पर विपक्ष का हमला तेज होगा.

Advertisement
X
Ajay Kumar
Ajay Kumar

तमाम सरकारी कोशिशों के बावजूद प्‍याज की कीमत गिरने का नाम नहीं ले रही. प्‍याज तो बस एक उदाहरण मात्र है, एक-एक कर सभी जरूरी वस्‍तुओं की कीमतें आसमान छू रही है. अब तो आयकर छापों के खिलाफ नासिक के प्याज कारोबारियों ने दो दिनों के हड़ताल का भी एलान कर दिया. यानी, जनता की मुसीबत बढ़ेगी और सरकार पर विपक्ष का हमला तेज होगा.

Advertisement

अब सवाल यह उठता है कि कीमतें आखिर बेकाबू कैसे हो गईं. आम जनता आखिर किससे पूछे कि उसका क्‍या कसूर है जो उसे इतनी महंगाई झेलनी पड़ रही है. सरकार में बैठे कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि महंगाई कम करने की सरकार की भी एक हद है, उसके बाद सरकार कुछ नहीं कर सकती.

दूसरी ओर केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई का ठीकरा राज्‍य सरकारों पर भी फोड़ती रहती है जबकि राज्‍य इसके लिए पूरी तरह केंद्र को जिम्‍मेदार बताते हैं. नेताओं की इस सियासत में अगर कोई पिस रहा है तो वो है आम आदमी. महंगाई बढ़ने का कारण चाहे जो भी हो, लेकिन सरकारें अपनी जिम्‍मेदारी से बच नहीं सकती.

बढ़ती महंगाई जैसे ज्‍वलंत मुद्दे पर आप भी अपने मन छुपे सवालों के जवाब जान सकते हैं. आजतक के एंकर अजय कुमार इस मुद्दे पर आपके सवालों के जवाब देंगे.

LIVE चैट

Advertisement
Advertisement