देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
7.28 PM: दिल्ली में मयूर विहार मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग, 1 जख्मी.
6.30 PM: 2जी स्पेक्ट्रम मामले में गृहमंत्री पी. चिदंबरम को सह-आरोपी बनाने की याचिका दिल्ली की एक अदालत द्वारा खारिज किये जाने के बाद जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इसके खिलाफ वह ‘ऊंची अदालत’ में अपील करेंगे और आज नहीं तो कल चिदंबरम को जेल जाना ही होगा.
4.30 PM: बाबा रामदेव ने कहा, पूरी सरकार ही भ्रष्ट है.
4.28 PM: बाबा रामदेव ने केंद्र सरकार के खिलाफ भड़ास निकालते हुए कहा कि कई लोग सीआईए के लिए काम करते हैं.
4.15 PM: सुब्रत राय ने कहा, बीसीसीआई ने हमारी मांग नहीं मानी. टीम इंडिया को स्पॉन्सर नहीं करेगा सहारा इंडिया.
4.10 PM: सीपीआई ने कहा, चिदंबरम को इस्तीफा दे देना चाहिए.
3.04 PM: पी चिदंबरम ने कहा कि वो अदालत के फैसले से खुश हैं और यह सच की जीत है.
2.24 PM: पीएम से मिलने नहीं पहुंचे चिदंबरम, एयरपोर्ट पहुंचे.
2.14 PM: सूत्रों के अनुसार चिदंबरम को दोषी साबित करने के लिए सबूत नाकाफी थे जिनके आधार पर चिदंबरम को बुलाया जाए.
2.11 PM: प्रधानमंत्री से मिलने के लिए घर के निकले चिदंबरम.
1.47 PM: सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, फैसले से मैं निराश नहीं हूं.
1.40 PM: 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को सहआरोपी बनाए जाने को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दी है.
1.35 PM: 2जी: चिदंबरम की भूमिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में कार्यवाही शुरू.
1.13 PM: 2जी: चिदंबरम की भूमिका पर कभी भी आ सकता है फैसला, 30 मिनट से जज ओपी सैनी और स्वामी कोर्ट में मौजूद.
1.11 PM: 2जी: चिदंबरम पर कभी भी आ सकता है फैसला.
12.37 PM: पटियाला हाउस कोर्ट रूम से पत्रकारों को बाहर किया गया.
12.37 PM: सुब्रमण्यम स्वामी को कोर्ट में बुलाया गया, चिदंबरम पर फैसला चंद सेकेंड में.
12.32 PM: टीम अन्ना के समर्थक पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर पहुंचे.
12.29 PM: 2जी: चिदंबरम की भूमिका पर फैसला कुछ देर में, पटियाला हाउस कोर्ट सुनाएगी फैसला.
12.10 PM: मुझे विश्वास है आज आएगा फैसला: सुब्रमण्यम स्वामी
'सोनिया के पास है 2जी का 60 फीसदी पैसा'
12.05 PM: आईपीएल नीलामी में वीवीएस लक्ष्मण के लिए नहीं लगी कोई बोली.
11.21 AM: आईपीएल-5: मुरलीधरन को 2.20 लाख डॉलर में बैंगलोर ने खरीदा.
11.19 AM: आईपीएल-5: रवींद्र जडेजा को 9.20 लाख डॉलर में चेन्नई ने खरीदा.
11.17 AM: आईपीएल-5: मैकुलम को 9 लाख डॉलर में कोलकाता ने खरीदा.
11.10 AM: आईपीएल के पांचवें सत्र के लिये खिलाड़ियों की नीलामी शुरू.
10.42 AM: आरुषि मर्डर केस में सुनवाई टली, अगली सुनवाई 29 फरवरी को होगी. हालांकि आरुषि के पिता राजेश तलवार के वकील ने दो माह का वक्त मांगा था.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
10.02 AM: पटियाला हाउस कोर्ट में 2जी केस में चिदंबरम की भूमिका पर फैसला 12.15 तक टला.
10.00 AM: सहारा इंडिया भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजन और आईपीएल में पुणे वारियर्स टीम से हटा. सहारा ने कहा कि हम बीसीसीआई के अधीन आने वाले सभी तरह के क्रिकेट से हट रहे हैं.
09.40 AM: यूपी: बुलंदशहर से 1 करोड़ 25 लाख रुपये की हेरोइन जब्त.
09.10 AM: कोलकाता: MG रोड पर सूमो और लॉरी की टक्कर, 7 लोगों की मौत.
08.30 AM: बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री पी. चिदंबरम को इस्तीफा दे देना चाहिए.
भाई की खातिर सियासी अखाड़े में उतरी प्रियंका
08.10 AM: 2जी में चिदंबरम को आरोपी बनाने पर आज अदालत सुना सकती है फैसला, ट्रायल कोर्ट में सुनवाई पूरी.
08.08 AM: उत्तर प्रदेश के बस्ती में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का हेलीकॉप्टर गायब, रैली के बाद हेलीपैड पर नहीं था हेलीकॉप्टर, सड़क के रास्ते गई शीला, अजहरुद्दीन भी थे साथ.
07.48 AM: बेटी की हत्या के आरोप में आज पहली बार कठघरे में खड़े होंगे तलवार दंपति, गाजियाबाद कोर्ट में आरुषि केस की सुनवाई.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.30 AM: आईपीएल 5 के लिए आज बैंगलोर में लगेगी खिलाड़ियों की बोली, निलामी के लिए तैयार हैं 144 क्रिकेटर.
07.27 AM: खत्म हुआ विदेश में हार का सिलसिला, टी-20 में जीती टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पीटा.
एक-दूजे के हुए रितेश और जेनेलिया
07.25 AM: अमेरिका में आर्थिक सुधार के संकेत, शुक्रवार को 11 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज.