scorecardresearch
 

LIVE अपडेट: बाल ठाकरे की अंतिम यात्रा

मातोश्री से बालासाहेब ठाकरे की अंतिम यात्रा निकल चुकी है. बाला साहेब के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में माहिम होते हुए दादर के शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है. पढ़ें बाला साहेब की अंतिम यात्रा का लाइव अपडेट....

Advertisement
X

मातोश्री से बालासाहेब ठाकरे की अंतिम यात्रा निकल चुकी है. बाला साहेब के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में माहिम होते हुए दादर के शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है. पढ़ें बाला साहेब की अंतिम यात्रा का लाइव अपडेट....
06.21 PM: उद्धव ठाकरे ने बाल ठाकरे को मुखाग्नि दी.
06.00 PM: बालासाहेब ठाकरे को राजकीय सम्मान, दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर.
05.13 PM: बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देने जुटे नेता, अभिनेता.
05.10 PM: मनोहर जोशी, संजय राउत भी शिवाजी पार्क में मौजूद.
05.05 PM: राजीव शुक्ला और सुप्रिया सुले भी शिवाजी पार्क में मौजूद.
04.50 PM: शिवाजी पार्क पहुंचा बालासाहेब ठाकरे का पार्थिव शरीर.
04.47 PM: आडवाणी, सुषमा और जेटली भी सुभाष पार्क में मौजदू.
04.42 PM: स्मृति ईरानी, गोपीनाथ मुंडे भी शिवाजी पार्क पहुंचे.
04.40 PM: मेनका गांधी, शाहनवाज हुसैन भी शिवाजी पार्क में मौजूद.
04.15 PM: नितिन गडकरी, शरद पवार, अनिल अंबानी, अमिताभ बच्‍चन और अभिषेक बच्‍चन बालासाहेब ठाकरे के अंतिम दर्शन करने शिवाजी पार्क पहुंचे.
04.05 PM: बालासाहेब ठाकरे का शव शिवसेना भवन से हुआ रवाना.
03.19 PM: उद्धव ठाकरे की अपील, अनुशासन ना तोड़ें लोग.
03.17 PM: बालासाहेब ठाकरे की शवयात्रा शिवसेना भवन पहुंची, शिवाजी पार्क में शाम 6 बजे होगा अंतिम संस्‍कार.
02.47 PM:
दादर पहुंची बालासाहेब की शवयात्रा
02.39 PM: शिवसेना भवन ले जाया जा रहा है बाल ठाकरे का पार्थिव शरीर
02.14 PM: जल्‍द पहुंच जाएगी बालासाहेब की शवयात्रा शिवाजी पार्क
01.22 PM: बालासाहेब की अंतिम यात्रा में नहीं पहुंचे नरेंद्र मोदी
01.18 PM: मातुंगा पश्विम पहुंची बालासाहेब की शव यात्रा
12.41 PM: राज ठाकरे ने बालासाहेब को कंधा भी नहीं दिया, शव ले जाने वाले ट्रक में भी नहीं थे
12.21 PM: राज ठाकरे माहिम चर्च से अंतिम यात्रा बीच में छोड़कर घर लौटे, शाम को सीधा शिवाजी पार्क पहुंचेंगे
12.05 AM: बांद्रा-माहिम रोड में अभी 3 से 4 लाख लोग
11.49 AM: शितला देवी मंदिर पहुंची बालासाहेब की शव यात्रा
11.32 AM: बालासाहेब की शवयात्रा शिवसेना भवन पहुंची
11.06 AM: मुंबई पुलिस ने कहा शिवाजी पार्क में 19 लाख लोगों के पहुंचने की उम्‍मीद
10.36 AM: मुंबई में सुरक्षा कड़ी, अतिरिक्‍त सुरक्षाबल तैनात
10.27 AM: माहिम पहुंची बाल ठाकरे की शवयात्रा
10.23 AM: बाल ठाकरे की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
10.20 AM: पुलिस ने दी सलामी, तिरंगे में लिपटा शव
10.19 AM: शाम 6 बजे होगा बाल ठाकरे का अंतिम संस्‍कार
09.50 AM: एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी पहुंचे अंतिम यात्रा में
09.48 AM: बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बालासाहेब के निधन को पार्टी औऱ शिवसेना के लिए बड़ा नुकसान बताया है.
09.44 AM: लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज दिल्ली से मुंबई रवाना हो गई हैं.. लेकिन बेहद मलाल के साथ.. शिवसेना सुप्रीमो से आज दोपहर उनकी मुलाकात तय थी.. लेकिन अब सुषमा उनके दर्शन तो कर सकेंगी.. लेकिन ये अंतिम दर्शन होगा.
09.38 AM: बाला साहेब के अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यक्रम को देखते हुए मुंबई में CBSE की ओर से आयोजित Central Teacher Examination Test (सीटीईटी) की परीक्षा रद्द कर दी गई है.
09.35 AM: कोंकण रेलवे ने रविवार को स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.
09.30 AM: ट्रेन परिचालन सामान्य रहेगा. रविवार को शहर में बेस्ट की अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी.
09.25 AM: मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने अपनी बेटी का रिसेप्शन टाल दिया.
09.20 AM: बाला साहेब के अंतिम दर्शन के दौरान सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए रविवार को सभी पुलिसवालों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
09.15 AM: अंतिम दर्शन के लिए लोगों के हुजूम को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
09.10 AM: शहर में जहां 20 हजार जवानों की तैनाती की गई है वहीं मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने अपने अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है.
09.05 AM: बाला साहेब की अंतिम यात्रा को लेकर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
09.02 AM: बाला साहेब के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में माहिम होते हुए दादर के शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है.
09.00 AM: मातोश्री से बालासाहेब ठाकरे की अंतिम यात्रा निकली.

Live TV

Advertisement
Advertisement