भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव के आंदोलन को कुचलने के लिए हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में राजघाट पर गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एकदिवसीय अनशन किया. उनके अनशन से संबंधित सभी खबरों को लगातार हम आपके सामने पेश कर रहे हैं.
6:30 PM: आठ घंटे तक चले अनशन के दौरान अन्ना हजारे ने सरकार को चेताने के अलावा लोगों में देशप्रेम की भावना भरने का भी दायित्व बखूबी निभाया.
6:22 PM: अन्ना हजारे ने कहा कि सरकार लगातार जनता की आवाज दबाने में लगी है.
6:20 PM: अन्ना हजारे ने कहा कि अगर सरकार बात नहीं मानती है, तो डांडी मार्च करेंगे.
6:17 PM: अन्ना हजारे ने अनशन समाप्त किया. उन्होंने लोगों को इतनी बड़ी संख्या में आने के लिए धन्यवाद दिया.
4:16 PM: बाबा रामदेव के सत्याग्रह पर हुई कार्रवाई के विरोध में आज एक दिन के अनशन में अभिनेता राजा बुंदेला ने कहा कि चार-पांच जून की दरमियानी रात को हुई कार्रवाई संविधान पर हमला है.
4:12 PM: अभिनेता राजा बुंदेला ने कहा कि यदि संप्रग सरकार मजबूर है तो उसे सत्ता छोड़ देनी चाहिए.
4:09 PM: बुंदेला ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के सत्याग्रह में शामिल लोगों पर पुलिसिया कार्रवाई के मामले में सरकार कह रही है कि यह हमारी मजबूरी थी और इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था.
4:05 PM: बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के नेता फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने अन्ना हजारे के अनशन स्थल राजघाट पर पहुंचकर उन्हें समर्थन जताया और लोगों को संबोधित करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया.
3:25 PM: प्रशांत भूषण ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी अपने विभिन्न फैसलों में कहा है कि जनता को शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र होकर प्रदर्शन करने से नहीं रोका जाना चाहिए.
3:14 PM: प्रशांत भूषण ने कहा कि अगर यह दलील मान भी ली जाए कि बाबा रामदेव अपने वादे से मुकर रहे थे तब भी क्या हर नागरिक को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है?
3:10 PM: प्रशांत भूषण ने कहा कि सरकार ने यह दलील दी है कि रामलीला मैदान से अनशनकारियों को इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि वे सरकार के साथ हुए समझौते से मुकर रहे थे.
3:08 PM: प्रशांत भूषण ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार अपनी मर्जी से लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करना चाहती है जिसमें प्रस्तावित लोकपाल के दायरे में सांसद, सांसदों का आचरण, प्रधानमंत्री तथा न्यायपालिका को नहीं रखा जाएगा.
3:03 PM: वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने हजारे के अनशन के दौरान कहा कि अगर सरकार लोकपाल के संबंध में हमारे उठाए विषयों को अनुचित मानती है तो वह अपने विधेयक और हमारे विधेयक पर जनमत संग्रह करा सकती है. इससे साफ हो जाएगा कि हमारे उठाए मुद्दे जायज़ हैं.
2:55 PM: लोकपाल विधेयक मसौदा समिति में शामिल अन्ना हजारे पक्ष ने सरकार के समक्ष पेशकश की कि अगर उनके उठाए मुद्दों को वह अनुचित मानती है तो इस संबंध में जनमत संग्रह करा ले.
2:35 PM: शांति भूषण ने कहा कि संविधान हमें शांतिपूर्ण तरीके से इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने का अधिकार देता है.
2:30 PM: पूर्व विधि मंत्री शांति भूषण ने कहा कि जनता की आवाज में बल तब ही आता है जब वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करे.
1:56 PM: अन्ना ने कहा कि मैं एक मंदिर में रहता हूं और मेरे पास महज खाने की एक थाली और बिस्तर है.
1:55 PM: सोनिया गांधी के खिलाफ हो रही नारेबाजी के बीच लोगों को टोकते हुए हजारे ने कहा, ‘हम गांधी की समाधि पर बैठे हैं. हम किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं.
1:50 PM: पुलिस की कई पीसीआर वैन और दमकल भी मौजूद हैं.
1:47 PM: चिलचिलाती धूप में हजारे के समर्थन में जुटे लोगों के लिए पानी के कई टैंकर लगाए गए हैं.
1:43 PM: अनशन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जिम्मे है.
1:41 PM: कई लोग बाबा रामदेव की तस्वीर छपी टीशर्ट या कमीज पहने नजर आ रहे हैं.
1:35 PM: बड़ी तादाद में लोग हाथ में तिरंगा लिए राजघाट पर मौजूद हैं.
1:32 PM: हजारे के संबोधन के बाद बापू के प्रिय भजन और देशभक्ति के गीत गाए जा रहे हैं.
1:30 PM: लोकसभा से बड़ी होती है ग्रामसभा: राजघाट से अन्ना हजारे
12:50 PM: लोकशाही में सांसदों और विधायकों का नहीं लोगों का राज: अन्ना
12:46 PM: राजघाट पर अन्ना को लोगों का समर्थन
12:45 PM: 16 अगस्त से आजादी की दूसरी जंग लड़ी जाएगी: अन्ना
12:40 PM: 15 अगस्त तक लोकपाल नहीं बनने के बाद आजादी के लिए दूसरा जंग: अन्ना
12:30 PM: सरकार को सत्ता का विकेंद्रीकरण करना चाहिए: हजारे
12:29 PM: हमलोगों को ग्रामसभा स्तर को मजबूत करना होगा: अन्ना
12:28 PM: महाराष्ट्र के एक मंत्री ने मुझे मारने के लिए सुपारी दी थी: अन्ना
12:27 PM: सांसद और विधायक हमारे सेवक हैं: हजारे
12:25 PM: निष्ठा भाव से हमें अपना काम करते रहना है: हजारे
12:22 PM: आंदोलनकारियों का विचार बहुत ही सादा लेकिन विचारों से शुद्ध होना चाहिए: हजारे
12:18 PM: पुलिसिया कार्रवाई जलियावाला बाग जैसा अत्याचार: अन्ना
12:16 PM: हमें शुद्ध विचारों के साथ अपना काम करते रहना होगा: अन्ना
12:15 PM: हमें अहिंसा के रास्ते पर ही चलना होगा: अन्ना
12:11 PM: सोते पर लाठी चलाना मानवता के लिए अनर्थ: अन्ना हजारे
12:10 PM: आजादी के लिए दूसरी लड़ाई लड़नी होगी: अन्ना हजारे
10:55 AM: केजरीवाल ने कहा, ‘किसी भी स्थान पर शांतिपूर्ण तरीके से एकत्रित होकर विरोध करना हमारे मूलभूत अधिकारों में शामिल है.
10:50 AM: लोगों से अनशन स्थल पर आने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक चुनौती है.
10:45 AM: मानवाधिकार कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने बताया कि न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े के अलावा लोकपाल विधेयक मसौदा समिति में शामिल समाज के सभी सदस्य अनशन में भाग लेंगे.
10:40 AM: देश को 11:30 बजे संबोधित करेंगे अन्ना हजारे.
10:25 AM: अन्ना अनशनकारी नहीं हैं, गांधी हैं: किरण बेदी.
10:20 AM: अन्ना हजारे के साथ राजघाट पर किरण बेदी, स्वामी अग्निवेश, शांति भूषण और प्रशांत भूषण पहुंचे हैं.
10:15 AM: राजघाट पर पहुंचे अन्ना हजारे.
10:05 AM: सरकार खुद इन आदोलनों से नहीं डर रही बल्कि लोगों को डरा रही हैः अन्ना हजारे.
10:00 AM: गांधीजी ने पूरी दुनिया को दो संदेश दिए हैं. आज का हमारा अनशन एक मुद्दे पर हो रहा है कि 4 जून को रामलीला ग्राउंड में हुआ सरकारी दमन लोकतंत्र का गला घोंटने का कदम.
09:40 AM: गांधीवादी नेता अन्ना हजारे राजघाट के लिए रवाना.
09:30 AM: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ लिखी टी-शर्ट पहने बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग हाथों में तिरंगे लहराते हुए राजघाट स्थित अनशन स्थल पहुंच रहे हैं. बहुत से लोग गांधी टोपी लगाए हुए हैं जिस पर ‘मैं अन्ना हूं’ लिखा है.
09:00 AM: अनशन स्थल पर महात्मा गांधी की पोशाक पहन कर पहुंचा एक व्यक्ति सबके आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. यह व्यक्ति बापू का पसंदीदा भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ गा रहा था.
08:35 AM: हजारे का अनशन स्थल राजघाट के पास गांधी दर्शन के द्वार के बाहर है और इसके लिए यहां मंच तैयार किया गया है.
08:30 AM: अन्ना के अनशन का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग राजघाट पर एकत्र होने लगे हैं.
08:20 AM: सुरक्षा लिए यहां मेटल डिटेक्टर वाले दो गेट लगाए गए हैं और लोगों की दो बार जांच करने के बाद अनशन स्थल पर उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा, प्रवेश से पहले स्वयं सेवकों के पंजीयन का इंतजाम भी है.
08:10 AM: ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ के स्वयं सेवक भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था कर रहे हैं.
08:00 AM: प्रशासन ने आईटीओ से राजघाट की ओर आने वाला मार्ग तथा दिल्ली गेट से राजघाट की ओर आने वाला मार्ग बंद कर दिया है. अनशन स्थल पर पहुंचने वाले कई लोगों ने इस यातायात के बंद होने के कारण हुई असुविधा की शिकायत की.
07:40 AM: अन्ना के नेतृत्व में होने वाले इस अनशन में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा और लोकपाल विधेयक पर बहस भी होगी.
07:30 AM: प्रशासन ने, काले धन के मुद्दे पर बाबा रामदेव के अनशन के दौरान की गई कार्रवाई के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और दिल्ली पुलिस के जवान बड़ी संख्या में यहां तैनात हैं.
07:00 AM: दिल्ली पुलिस द्वारा जंतर-मंतर पर अनशन की अनुमति न दिए जाने के बाद अन्ना ने अपने अनशन के लिए राजघाट को चुनने का फैसला लिया.