उत्तर प्रदेश के खुर्जा के जहांगीरपुर कस्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को उस समय गोली मार दी, जब वह समर्थकों के साथ जनसंपर्क पर निकले थे. घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण है.
एसएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद का निर्दलीय उम्मीदवार बाबू कुरैशी अपने समर्थकों के साथ पुराने बाजार में जनसंपर्क कर रहे थे. इसी दौरान पीछे की ओर से एक बोलेरो गाड़ी आई और उसमें बैठे लोगों ने पास से गुजरते हुए अचानक गोलियां चला दी, जिससे एक गोली बाबू कुरैशी के पेट में लग गई और वह गिर पड़े. प्रत्याशी को उठाकर राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में नोएडा भेज दिया गया.
गोली चलते ही सभी समर्थक उम्मीदवार को अकेला छोड़कर भाग खड़े हुए तथा दहशत से जहांगीरपुर के सभी बाजार बंद हो गए.
उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में बाबू कुरैशी के समर्थकों ने खुर्जा-जेवर मार्ग देर रात तक बाधित रखा.