ओवरहेड वायर में खराबी होने के कारण बुधवार को मुंबई लोकल पर करीब एक घंटे के लिए ब्रेक लग गया. इस खराबी का असर सेंट्रल और हार्बर लाइन पर पड़ा. इन दोनों लाइनों पर ट्रेनें एक घंटे तक काफी धीरे-धीरे चलीं.
खबरों के मुताबिक इसी वजह से सीएसटी स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गई थी, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि ओवरहेड वायर में खराबी सीएसटी और मस्जिद बंदेर स्टेशन के बीच आई थी. एक घंटे की खराबी के बाद हालांकि स्थिति नियंत्रण में आ गई थी.