scorecardresearch
 

लोकपाल: आरक्षण पर हंगामा, लोकसभा स्थगित

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्रस्तावित लोकपाल विधेयक में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर लोकसभा में राजद प्रमुख लालू प्रसाद तथा सपा सदस्यों ने भारी हंगामा किया जिसके चलते सदन की बैठक 3.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

Advertisement
X

लोकसभा में भारी हांगामे के बीच लोकपाल बिल पेश नहीं हो सका है और अब यह 2 बजे पेश किया जाएगा. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्रस्तावित लोकपाल विधेयक में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर लोकसभा में राजद प्रमुख लालू प्रसाद तथा सपा सदस्यों ने भारी हंगामा किया जिसके चलते सदन की बैठक 12 बजे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.  सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई लेकिन भारी हंगामे के बाद एक बार फिर 3.30 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई.

Advertisement

सदन में एक संविधान संशोधन विधेयक पारित होने के बाद अध्यक्ष मीरा कुमार ने शून्यकाल की घोषणा की और लालू को अपनी बात रखने का मौका दिया. लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि सरकार ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दबाव में इस प्रस्तावित विधेयक से अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का प्रावधान हटा दिया है. इसमें अल्पसंख्यकों की घोर अनदेखी की गयी है. इस पर मीरा कुमार ने लालू से कहा कि वह विधेयक में से कुछ न पढ़ें क्योंकि यह अभी पेश नहीं किया गया है.

सपा सदस्य भी इसी मांग को लेकर आसन के समक्ष आ गए. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तहादुल मुसलमीन के असादुद्दीन औवेसी भी अपने स्थान पर खड़े होकर कुछ कहते सुने गए लेकिन हंगामे में उनकी बात सुनी नहीं जा सकी. अध्यक्ष ने हंगामा थमते नहीं देख बैठक कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Advertisement
Advertisement