मध्य प्रदेश के गुना जिले में लोकायुक्त पुलिस ने नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी एम.एल. वर्मा के ठिकाने पर छापा मारा. वर्मा के पास करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है. छापे की कार्रवाई फिलहाल जारी है.
ग्वालियर के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी वर्मा के सिसोदिया कॉलोनी व टीआईटी कॉम्प्लेक्स स्थित आवासों पर एक साथ छापा मारा गया. छापे के दौरान वर्मा के दो मकान, दो भूखंड, छह बीघा जमीन, दुकान व वाहनों के बारे में पता चला है.
सिंह के अनुसार प्रारम्भिक तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला है. बैंक खातों व लॉकर के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी भी जांच दल को हाथ लगी है. छापे की कार्रवाई फिलहाल जारी है.