उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त ने अपने कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने के लिये राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. मेहरोत्रा ने राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर एम श्रीवास्तव को लिखे पत्र में कहा है कि उनके कार्यालय पर इस वक्त सिर्फ पांच पुलिसकर्मी तैनात हैं और यह सुरक्षा नाकाफी है.
अपने कार्यालय के तीन प्रवेश द्वारों पर सशस्त्र जवानों की तैनाती और मेटल डिटेक्टर लगाये जाने की मांग करते हुए मेहरोत्रा ने कहा कि इस वक्त उनके कार्यालय की सुरक्षा का आलम यह है कि कोई भी व्यक्ति आसानी से हथियार अंदर ले जा सकता है.
उन्होंने पत्र में कहा कि उनके कार्यालय की सुरक्षा अपेक्षित दर्जे की नहीं है और उसमें बढ़ोत्तरी के लिये तुरंत समीक्षा की जानी चाहिये.