भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की मुहिम अब धीरे-धीरे रंग ला रही है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अन्ना हजारे को मजबूत लोकपाल बिल लाने का भरोसा दिलाया है.
दूसरी ओर, अन्ना हजारे ने मजबूत लोकपाल बिल लाने के प्रधानमंत्री के वादे का स्वागत किया है. प्रधानमंत्री की चिट्ठी मिलने के बाद अन्ना हजारे ने कहा कि इस चिट्ठी की बड़ी अहमियत है, क्योंकि इसे खुद प्रधानमंत्री ने भेजा है. हालांकि, अन्ना ने कहा कि अगर इस भरोसे में चूक हुई, तो वो फिर से रामलीला मैदान में अनशन पर बैठने को तैयार हैं.
इससे पहले केंद्र सरकार ने अन्ना हजारे को भरोसा दिलाया कि संसद के मौजूदा सत्र में एक मजबूत लोकपाल विधेयक लाया जाएगा. टीम अन्ना के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी द्वारा अन्ना हजारे को लिखे गए एक पत्र में यह बात कही गई है.
पत्र में यह स्वीकार किया गया है कि अन्ना हजारे द्वारा पिछले महीने लिखा गया पत्र उन्हें मिला है. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम यह पत्र हजारे के गांव रालेगन सिद्धि में प्राप्त हुआ.
गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने धमकी दी थी कि यदि सरकार शीतकालीन सत्र में एक मजबूत लोकपाल विधेयक लाने में नाकाम रहती है, तो सत्र के अंतिम दिन वह अपना आंदोलन फिर से शुरू कर देंगे.