scorecardresearch
 

लोकपाल पर मनमोहन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

अन्ना हजारे की ओर से आंदोलन शुरू करने के आसन्न खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर व्यापक सहमति तथा 22 दिसम्बर को समाप्त होने वाले संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान उसे पारित करना सुनिश्चित करने के लिए अगले सप्ताह सर्वदलीय बैठक बुलायी है.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

अन्ना हजारे की ओर से आंदोलन शुरू करने के आसन्न खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर व्यापक सहमति तथा 22 दिसम्बर को समाप्त होने वाले संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान उसे पारित करना सुनिश्चित करने के लिए अगले सप्ताह सर्वदलीय बैठक बुलायी है.
आजतक लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें 

Advertisement

सर्वदलीय बैठक से पहले संप्रग के सहयोगी दल आम रणनीति तैयार करने और संसद में एक आवाज में बोलने के बारे में 13 दिसम्बर को अनौपचारिक बातचीत करेंगे.सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की मंगलवार को बैठक होगी जिसमें लोकपाल मुद्दे पर कार्मिक, कानून एवं न्याय मामलों की संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों पर चर्चा होने की संभावना है.
आजतक पर देखें पल-पल की सभी बड़ी खबरें

डा. सिंह ने अपने आवास पर 14 दिसम्बर को आयोजित बैठक में सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है. इस बैठक में लोकपाल मुद्दे पर चर्चा के साथ ही विधेयक पर व्यापक आमराय बनाने के प्रयास किये जाएंगे ताकि इसे संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान ही बिना अधिक रुकावट के पारित कराया जा सके.
दिल में अन्ना, हर हाथ में तिरंगा 

सूत्रों ने संकेत दिया कि संभावना है कि कैबिनेट संसदीय समिति की ओर से दिये गए कुछ सुझावों को शामिल करके उसे पारित कर देगी. संशोधनों के साथ लोकपाल विधेयक के 19 दिसम्बर को संसद में पेश किये जाने की संभावना है. विधेयक पर स्थायी समिति की रिपोर्ट को कल संसद के दोनों ही सदनों में पेश किया गया.

Advertisement

नेताओं के घरों पर अन्‍ना समर्थकों का प्रदर्शन
विपक्षी दलों और टीम अन्ना की त्यौरियां इस रिपोर्ट को देखकर चढ़ गयी क्योंकि उन्हें लगता है कि जिन मुद्दों पर पूर्व में सहमति बन गयी थी, रिपोर्ट में उससे अलग सिफारिशें की गयी हैं. विपक्ष और अन्ना पक्ष चाहता है कि सिटीजन चार्टर और निचली नौकरशाह को लोकपाल के दायरे में लाया जाए. वे यह भी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाया जाए लेकिन उन्हें सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में छूट प्राप्त हो.
भ्रष्‍ट तंत्र के खिलाफ पूरा देश एकजुट

Advertisement
Advertisement