scorecardresearch
 

पूरी तरह से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं कर सकता लोकपालः हेगड़े

अन्ना पक्ष के सदस्य न्यायमूर्ति एन संतोष हेगड़े ने इस बात पर जोर देते हुए कि भ्रष्टाचार उतना ही पुराना है जितनी हमारी सभ्यता और लोकपाल उसे पूरी तरह समाप्त नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि इस बुराई पर यदि 60 से 70 फीसदी तक भी काबू पा लिया जाए तो हम बहुत मजबूत हो जाएंगे.

Advertisement
X
एन संतोष हेगड़े
एन संतोष हेगड़े

अन्ना पक्ष के सदस्य न्यायमूर्ति एन संतोष हेगड़े ने इस बात पर जोर देते हुए कि भ्रष्टाचार उतना ही पुराना है जितनी हमारी सभ्यता और लोकपाल उसे पूरी तरह समाप्त नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि इस बुराई पर यदि 60 से 70 फीसदी तक भी काबू पा लिया जाए तो हम बहुत मजबूत हो जाएंगे.

Advertisement

हेगड़े ने एक स्थानीय टेलीविजन चैनल से कहा, ‘स्पष्ट शब्दों में कहें तो आप भ्रष्टाचार को जड़ से मिटा नहीं सकते. भ्रष्टाचार का जन्म कल, गत वर्ष अथवा गत सदी में नहीं हुआ. भ्रष्टाचार का जन्म सभ्यता के साथ ही हुआ था. किसी भी ग्रंथ को देख लीजिये वहां आपको भ्रष्टाचार मिल जाएगा.’

उन्होंने कहा कि लोकपाल जैसी संस्था बनायी जा सकती है जो भ्रष्टाचार की बढ़ोतरी पर रोक लगाये और कुछ सीमा तक इसका सफाया करे. उन्होंने कहा, ‘मान लीजिये हम इस पर 60 से 70 फीसद तक काबू पा लें तो मेरा मानना है कि हम आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हो जाएंगे.’

उन्होंने कहा कि यह सवाल कि क्या एक लोकपाल भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त या उसे नियंत्रित कर सकता है एक बेकार बहस है. उन्होंने कहा, ‘हमारे घर में मजबूत दरवाजा हो फिर भी चोरी हो सकती है. क्या इसका मतलब यह है कि हम कोई दरवाजा ही नहीं रखेंगे.’

Advertisement

हेगड़े ने कहा कि यदि हमारे पास मौजूद संस्थाएं अपराधियों की धरपकड़ करें, फिर उन्हें तत्काल अदालत के कटघरे में पेश करें और सजा दें तो निश्चय ही बहुत कुछ किया जा सकता है. ये दोनों संस्थाएं भ्रष्टाचार को पचास प्रतिशत तक कम कर सकती हैं और पचास प्रतिशत काबू पाना बहुत काफी है.

Advertisement
Advertisement