लोकपाल को लेकर सरकार की तरफ से कवायद तेज हो गई है. मंगलवार को प्रणब मुखर्जी के साथ वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई और लोकपाल के मसौदे पर माथापच्ची हुई.
बताया जा रहा है कि लोकपाल का ड्राफ्ट करीब करीब तैयार है. सोमवार देर शाम कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें ड्राफ्ट बिल पर चर्चा होगी. सरकार की तरफ से कोशिश की जा रही है कि लोकपाल इसी शीतकालीन सत्र में पास हो. बुधवार को इसे संसद में पेश किया जा सकता है.
खबर ये भी आ रही है कि अगर 23 तारीख तक लोकपाल पर बात नहीं बनती है तो 27 से लेकर 29 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र बढ़ाया जा सकता है. बुधवार को सीपीपी यानी कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक हो सकती है.