scorecardresearch
 

लोकपाल बिल: आधे मामलों में सरकार व हजारे सहमत

प्रस्तावित लोकपाल विधेयक के लगभग सभी 40 मुख्य बिंदुओं पर सरकार और गांधीवादी अन्ना हज़ारे के पक्ष के बीच एक दौर की बातचीत पूरी हो गयी. लेकिन प्रधानमंत्री और न्यायपालिका को इस विधेयक के दायरे में लाने के बारे में अभी कोई सहमति नहीं बन पाई.

Advertisement
X
कपिल सिब्‍बल
कपिल सिब्‍बल

प्रस्तावित लोकपाल विधेयक के लगभग सभी 40 मुख्य बिंदुओं पर सरकार और गांधीवादी अन्ना हज़ारे के पक्ष के बीच एक दौर की बातचीत पूरी हो गयी, लेकिन प्रधानमंत्री और न्यायपालिका को इस विधेयक के दायरे में लाने के बारे में अभी कोई सहमति नहीं बन पाई. सरकार हालांकि, करीब आधे बिंदुओं पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो चुकी है.

Advertisement

प्रभावशाली लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिये गठित संयुक्त समिति की वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता और पूर्व विधि मंत्री शांति भूषण की सह-अध्यक्षता में चौथी बैठक हुई.

बैठक करीब तीन घंटे चली, लेकिन प्रस्तावित लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री और न्यायपालिका को लाने के मुद्दे पर कोई सहमति नहीं बन पायी. समिति की अगली बैठक 30 मई को होगी.

समिति के सदस्य और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘प्रस्तावित लोकपाल विधेयक के मूल सिद्धांतों में से लगभग आधे बिंदुओं पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन चुकी हैं. कुछ मुद्दों पर अभी सहमति नहीं बन पायी है. ऐसे लंबित मुद्दों पर 30 मई को होने वाली बैठक में चर्चा की जायेगी.’

Advertisement
Advertisement