हाकी में जारी विवाद से व्यथित लंदन में बसे एक भारतीय डाक्टर ने खिलाड़ियों को दस लाख रूपये की मदद की पेशकश की है.
पूर्व ओलंपियन और पूर्व कोच जोकिम कार्वाल्हो ने बताया कि मुंबई के ग्रैंड मेडिकल कालेज के पूर्व छात्र डाक्टर जेम्स लेताओ ने हड़तालरत खिलाड़ियों को दस लाख रूपये देने की पेशकश करते हुए विश्व कप की तैयारी के लिये शिविर में लौटने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा,‘‘ डाक्टर जेम्स ने खिलाड़ियों से विवाद को भुलाकर विश्व कप में खेलने के लिये शिविर में लौटने का आग्रह किया है.’’ लंदन लीग में हाकी खेल चुके इस डाक्टर ने भारतीय खिलाड़ियों के विश्व कप में पदक जीतने पर गोवा स्थित अपना बंगला उन्हें तोहफे में देने का भी ऐलान किया है.