scorecardresearch
 

ब्रिटेन में पुलिस दंगाइयों को गिरफ्तार करने में जुटी

ब्रिटेन में लंदन और अन्य शहरों में एक एक कर दंगाई पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं क्योंकि सीसीटीवी चित्रों के माध्यम से पुलिस अधिकारियों ने सुबह ही उनके घरों पर दस्तक की और अदालतों में उनके मामले निबटाने के लिए रात रात भर काम हुआ.

Advertisement
X

ब्रिटेन में लंदन और अन्य शहरों में एक एक कर दंगाई पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं क्योंकि सीसीटीवी चित्रों के माध्यम से पुलिस अधिकारियों ने सुबह ही उनके घरों पर दस्तक की और अदालतों में उनके मामले निबटाने के लिए रात रात भर काम हुआ.

Advertisement

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा था, ‘हम आपका पता लगा लेंगे, आपको आरोपित करेंगे और दंडित करेंगे.’ नॉटिंघम में पकड़े गए दंगाइयों में 11 साल की लड़की भी है जो इस तथ्य को रेखांकित करता है कि दंगा फैलाने वाले ज्यादातर किशोर या नवयुवक हैं.

पुलिस ने बताया कि सुबह 100 से ज्यादा गिरफ्तारी वारंट पर तामील किए गए. बर्मिंघम, नॉटिंघम और मानचेस्टर जैसे दंगा प्रभावित शहरों में गिरफ्तारी और अदालत द्वारा सजा भी सुनाये जा रहे हैं.

मेट्रोपोलिटन पुलिस उप सहायक आयुक्त स्टीफन कावंघ ने कहा कि उनके कुछ साथी लुटेरों को हल्की सजा मिलने से नाखुश हैं. हालांकि लंदन के महापौर बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘किसी को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि समस्या खत्म हो गयी.’

Advertisement
Advertisement