scorecardresearch
 

लंदन: अन्‍य शहरों में फैली दंगे की आग

लंदन और इंग्लैंड के पंद्रह से ज्यादाशहरों में फैले सबसे भयानक दंगे का छठा दिन है और अब ये दंगा लूटपाट-आगजनी के अलावा खूनी भी हो चला है. बुधवार को बर्मिंघम में दंगाइयों ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार डाला लेकिन दंगा खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे.

Advertisement
X
लंदन में दंगा
लंदन में दंगा

Advertisement

लंदन और इंग्लैंड के पंद्रह से ज्यादाशहरों में फैले सबसे भयानक दंगे का छठा दिन है और अब ये दंगा लूटपाट-आगजनी के अलावा खूनी भी हो चला है. बुधवार को बर्मिंघम में दंगाइयों ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार डाला लेकिन दंगा खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे.

दंगे की शुरुआत शनिवार को ब्रिटेन के टॉटनहेम से हुई थी जो अब इंग्लैंड के कई और शहरों में फैल चुका है. लंदन के अलावा ब्रिस्टल, लिवरपूल, बर्मिंघम, नॉटिंघम, ब्रूमविच, मैनचेस्टर, सैलफोर्ड और वूल्वर हैम्पटन शहर दंगे की चपेट में हैं.

इन शहरों में दंगाई चुन-चुन कर दुकानों को निशाना बना रहे हैं, लूटपाट कर रहे हैं. पुलिस पर बीयर की बोतलें फेंक रहें हैं. दुकानों और कारों में आग लगा रहे हैं जबकि दशकों बाद भड़के इस भयानक दंगे से निपटने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

Advertisement
Advertisement