दिल्ली और एनसीआर की लाइफ़लाइन दिल्ली मेट्रो इस वक्त मुसाफ़िरों के लिए मुसीबत बन गई है. मेट्रो के द्वारका रूट पर ट्रेनें काफ़ी देरी से चल रही हैं। इसकी वजह से इस रूट के स्टेशनों पर यात्रियों का भारी जमावड़ा लग गया है.
द्वारका रूट नोएडा और आनंद विहार की ओर जाता है. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए आनंद विहार समेत कई स्टेशनों पर मुसाफ़िरों की एंट्री बंद कर दी गई है. तकनीकी ख़राबी की वजह से ये मुश्किल खड़ी हुई है.
बताया जा रहा है कि मेट्रो का पूरा सिस्टम जिस सॉफ्टवेयर के सहारे चलता है वो क्रैश कर गया है. जिसकी वजह से ट्रेनों को मैन्युअल मोड पर चलाना पड़ रहा है.